Site icon Badaun Today

उझानी: व्यापारी परिवार से लूटपाट में आरोपी इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उझानी (बदायूं )। उझानी पुलिस और एसओजी ने गुरूवार रात को एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। हालाँकि मुठभेड़ में एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। इनामी बदमाश क्षेत्र में वितरोई मोड़ पर बिल्सी के परिवार के साथ लूटपाट में वांछित था। उसके ऊपर बरेली के साथ साथ अन्य जनपदों में भी दर्जनों केस दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक गुरूवार रात को वितरोई मोड़ से मुजरिया पर बाइक पर सवार होकर दो शख्स वहां से गुजर रहे थे जिन्हें वहाँ पहले से मौजूद पुलिस ने रुकने के लिए इशारा किया। लेकिन बदमाश पुलिस पर फायर कर दिया जवाब में पुलिस ने फायर किया तो बदमाश बाईक छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। बदमाशों के भागने के बाद पुलिस ने पीछा करते हुए उनकी घेराबंदी करनी शुरू कर दी जिसमे एक बदमाश पकड़ में आ गया। बदमाश की पहचान जगदीश उर्फ जुगनू पुत्र रामपाल बाबरिया के तौर पर हुई हैं, जगदीश मूलतः हरियाणा के फरीदाबाद का निवासी है वहीं उसका फरारसाथी जयपाल पुत्र सुरेश बाबरिया हरियाणा के नफजगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने इनामी बदमाश से मोबाइल, जेवरात, नकदी समेत तमंचा बरामद किया है।

पूछताछ में आरोपी ने क्षेत्र में लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। कोतवाली क्षेत्र में वितरोई रेल फाटक से पहले कुलुआठेर गांव के पास 8 दिसम्बर की रात बदमाशों ने बिल्सी के मोहल्ला नंबर दो निवासी आदित्य मोहन माहेश्वरी पुत्र सुरेंद्र मोहन माहेश्वरी अपने परिवार समेत एटा के मिरहची से दावत खाकर लौट रहे थे। बदमाशों ने कार को पंक्चर कर परिवार से नकदी, जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान लूट लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने आदित्य को कंधे पर हथौड़ी मार चोटिल कर दिया था। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे।

Exit mobile version