Site icon Badaun Today

प्रशासन ने हटवाया भगवान ढाबे का अतिक्रमण

उझानी (बदायूं)। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई करता हुआ नजर आ रहा है। मंगलवार को उझानी-बदायूं हाईवे पर स्थित भगवान ढाबे पर टीनशेड बनाकर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवा दिया।

एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य के नेतृत्व में ढाबे संचालक द्वारा शासकीय जमीन पर किया गया कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह, नगर पालिका ईओ डी.के राय सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। एकाएक प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचने पर वहां लोगों की भीड जमा हो गई। हालाँकि पुलिस बल की मौजूदगी में किसी तरह की विरोध नहीं हुआ। बताया जाता है ढाबे के बाहर का टीनशेड शासकीय भूमि में बना हुआ था।

ढाबा मालिक कुंवरपाल ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से इसी जगह अपना ढाबा चला रहे हैं। प्रशासन ने अचानक ही कार्रवाई कर दी, अगर पहले नोटिस दिया जाता तो वो इसे स्वयं ही हटा लेते। इस संबंध में अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि हाईवे की चौड़ीकरण का काम लगातार जारी है, लोगों को पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हाईवे को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में ही भगवान ढाबे का अतिक्रमण हटाया गया है।

Exit mobile version