Site icon Badaun Today

कप्तान के मुआयने के बाद रिश्वतखोरी में जुट गया उझानी दरोगा, ऑडियो सुनिए

उझानी। नगर में पुलिस का सटोरियों से वसूली का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि कोतवाली में एक समझौते के मामले में रिश्वत लेने का ऑडियो सामने आया है। कोतवाली में तैनात दरोगा शैलेन्द्र गौड़ एक सड़क हादसे में दो पक्षों में आपस में समझौता हो जाने के बाद वाहन छोड़ने के नाम पर 15 हजार रुपये मांग रहे हैं, बताया जा रहा है कि वाहन छोड़ने सम्बन्धी कानूनी प्रक्रिया पूरी किए जाने के वाबजूद भी वाहन मालिक से 10 हजार रुपये वसूले गये हैं।

कोतवाली उझानी में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली में रिश्वतखोरी का इस कदर बढ़ चुकी है कि कप्तान अशोक कुमार के मुआयने के तुरंत बाद ही दरोगा वसूली करने में जुट जाते हैं। कप्तान अशोक कुमार के दौरे से पहले कोतवाली को रंगवाजी कर दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है लेकिन उनके जाते ही उगाही शुरू हो जाती है। ताजा मामले में एक दरोगा एक वाहन चालक से 15 हजार रुपये मांग रहे हैं, ऑडियो 30 जून का है, जिसमे स्पष्ट तौर पर सुना जा सकता है कि दरोगा शैलेन्द्र गौड़ वाहन चालक से 15 हजार रुपये मांगते हुए कहते हैं कि 5-5 हजार तीन हिस्सों में बंट जाएंगे। ऑडियो में दरोगा कहता है, ”तुम्हारे चक्कर में बैठे हैं, कप्तान साहब का मुआयना था, वो मुआयना करके चले गए, सीओ साहब भी चले गए, तुम्हे मैं इसीलिए कॉल कर रहा था कि तुम्हारी कई दिन से गाड़ी खड़ी है, नुकसान हो रहा है तो इनका निपटवा दो शपथ पत्र जमा कर दिया है तो, वो आज नहीं तो चलो कल आ जायेगा।”

बताया जा रहा है कि काफी जद्दोजहद के बाद दरोगा द्वारा 10 हजार रुपये वसूलने के बाद वाहन को छोड़ा गया। दरअसल पूरा मामला 20 जून से शुरू होता है, कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार रात करीबन 1 बजे एक डीसीएम और मोटरसाइकिल की भिडंत हो गयी। जिसमे मोटरसाईकल चालक को गंभीर चोटें आई। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है, हादसे के बाद दोनों वाहनों को पुलिस कोतवाली ले आई थी।

इस मामले में मोटरसाईकल पक्ष ने डीसीएम चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, जिस पर विवेचना कर रहे दरोगा शैलेन्द्र गौड़ ने दोनों पक्षों को आपस में बातचीत करने की सलाह दी। जिसके बाद दोनों पक्षों ने लिखित तौर पर आपसी समझौता कर लिया, वहीं वाहनों की जमानती के लिए सीओ उझानी का आदेश लाने को कहा गया। वाहन मालिकों ने 30 जून को इसकी दरख़्वास्त भी सीओ ऑफिस में लगा दी थी। समझौते के तहत डीसीएम मालिक ने घायल मोटरसाईकल चालक के इलाज के लिए 35 हजार रुपये दे दिए, ऑडियो की शुरुआत में इस बात का जिक्र भी है। गौरतलब है करीबन एक सप्ताह पहले ही एक सटोरिए से 40 हजार रुपये प्रति माह वसूल नगर में सट्टा लगवाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था 

Exit mobile version