Site icon Badaun Today

कार की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने काटा बबाल

बुटला दौलत। बुधवार सुबह आगरा-बरेली मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत के बाद गुस्साए गांव वालों ने जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने पथराव कर एक दूसरी कार को भी नुकसान पहुँचाया। हादसे की सूचना पर सीओ, एसडीएम भी मौके पर पहुँच गए।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुटला दौलत निवासी आदित्य कुमार यादव उर्फ़ पप्पू (43 वर्ष) पुत्र भैरों सिंह यादव आज सुबह मोटरसाइकिल (यूपी -24, V 5531) से किसी काम से उझानी जा रहे थे। इसी बीच करीबन 10 बजे बुटला बोर्ड पर पेट्रोल पम्प के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक कार (यूपी 87, F 1138) ने उनकी मोटरसाइकिल को रौंद दिया। घटनास्थल पर आदित्य की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से कार सहित फरार हो गया। जब सूचना पर कार का पीछा किया तो चालक हाईवे किनारे छतुईया फाटक के पास पर कार छोड़ गया।

सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन वहां पहुंच गए। गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर अपने गुस्से का इज़हार करते हुए जाम लगा दिया। इसके कारण घटनास्थल के दोनों ओर लगभग दो-दो किमी वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। ग्रामीणों ने हाईवे पर एक गुजरती कार को निशाना बनाते हुए उसके शीशे तोड़ दिए, कार में बैठे हुए लोग बुरी तरह घबरा गए। मौके पर पहुंचे पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत किया।

जाम के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़नी लगी जिसको देखते हुए कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग हटने को राजी नही हुए। हालत को देखते हुए अन्य थानों के पुलिस बल भी मंगाया गया। कुछ वक्त बाद सीओ भूषण वर्मा, एसडीएम पारसनाथ मौर्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

एसडीएम पारसनाथ ने परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वाशन देकर जाम खुलवाया। साथ ही परिवार को आर्थिक सहयोग देने की बात कही। जिसके बाद लोग हटने को राजी हुए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतक के घर वालो का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

बच्चों का रो रोकर बुरा हाल,
घटना स्थल पर आदित्य के बच्चों को रो रोकर बुरा हाल है। आदित्य के 5 बच्चे हैं। एक लड़की की शादी कर चुके हैं, रचना (21), कल्पना (19), उदय (15), नवनीत (23) अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

हैलमेट होता तो शायद बच जाते आदित्य,
कार की जोरदार टक्कर में आदित्य के सिर में गंभीर चोट लगी इसके अलावा शरीर पर कहीं कोई चोट के निशान नही थे। घटनास्थल पर लोग हैलमेट की चर्चा करते हुए नजर आए। ग्रामीणों का कहना था कि आदित्य ने अगर हैलमेट लगाया होता तो आज ये दिन देखना न पड़ता।

Exit mobile version