Site icon Badaun Today

लॉकडाउन में राशन दिलवाने के नाम पर सभासद पर उगाही का आरोप

सहसवान। कोरोना महामारी की वजह से पूरा देश विकट परिस्थिति के दौर से गुजर रहा है। कोरोना से मुक़ाबले के लिए जारी लॉकडाउन की मार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर सबसे ज्यादा है। वहीं कस्बे में गरीब परिवारों की मदद के नाम पर उगाही का मामला सामने आया है।

सहसवान के मोहल्ला सैफुल्लागंज वार्ड नंबर 3 में स्थानीय लोगों ने सभासद महावीर पर राशन की मदद के नाम पर उगाही का आरोप लगाया है। मोहल्ला निवासी शहंशाह बी, अजहर अली, एहसान अली, शराफत अली, सीमा का आरोप है कि सभासद महावीर राशन दिलवाने के नाम पर 200-300 रुपये मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा राशन दिलवाने की लिस्ट में नाम लिखवाने पर उगाही चल रही है। लोगों का कहना है कि सभासद ने प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में भी इसी तरह की उगाही की थी।

वहीं सभासद महावीर ने इन आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक स्वार्थों के चलते इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, शासन से जो भी मदद मिल रही है वो लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इस प्रकरण में एसडीएम लाल बहादुर ने बातचीत में कहा मामला उनके संज्ञान में आया है, इसकी जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version