Site icon Badaun Today

प्रेम विवाह से नाराज भाईओं ने गला रेतकर की बहन की हत्या, जुड़वां पिता फरार

दातागंज। जनपद के दातागंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात दो भाइयों ने मिलकर अपनी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित पति ने अपनी मृतक पत्नी के जुड़वां पिताओं के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। अभी जुड़वां पिता फरार हैं। दरअसल युवती की मां ने जुडवां भाइयों से शादी की है।

क्षेत्र के गाँव पलिया गूजर की रहने वाली अर्चना बरेली के करगैना स्थित देवेंद्र  नाम के लड़के से प्यार करती थी। देवंद्र की युवती के गांव में ननिहाल होने के नाते दोनों के बीच रिश्तेदारी है। रिश्तेदारी के नाते देवेंद्र का युवती के गांव में आना जाना था। जानकारी के अनुसार बीते माह दोनों एक साथ गायब हो गए थे। युवती के पिता ने उसे नाबालिग दिखाकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोप यह भी था कि वह घर में रखे करीब तीन लाख रुपये भी ले गई है। इस बीच दोनों ने 22 जून को मंदिर में शादी कर ली थी। युवती ने शादी कर हाईकोर्ट में खुद को बालिग बताया था। हाईकोर्ट ने दातागंज पुलिस को नवदंपती की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।

बुधवार रात को नवदंपती दातागंज कोतवाली में पुलिस को बयान दर्ज कराने आ रहे थे। इस बीच लड़की के दो भाई भी वहां पहुँच गए और उन्होंने नवदंपती को थाने से पहले ही घेर लिया। जहां उसके गले पर चाकू रेंत दिया। घायल युवती को सीएचसी ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के पति देवेंद्र ने आरोपी जुड़वां पिता कुंवरपाल, चंद्रपाल, उनके बेटे रवित कुमार और पुष्पेंद्र के खिलाफ एफआईआर लिखाई है। इसमें रवित कुमार और पुष्पेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूर के भाई बहन लगते हैं नवदम्पति
अर्चना और देवेन्द्र दूर के रिश्ते में भाई बहन लगते हैं। इस वजह से यह रिश्ता घर वालों को मंजूर नहीं था। प्रेमी देवेंद्र और प्रेमिका अर्चना को जब लगा कि घरवालों की नाराजगी के चलते उनका प्यार अधूरा रह जायेगा तो वह घर से भाग गए। इससे तिलमिलाए अर्चना के भाई रवित ने बहन के प्रेमी देवेंद्र और उसके भाई भानु प्रताप पर मुकदमा दर्ज करा दिया था।

मृतक की मां ने कर रखी है जुड़वां भाइयों से लव मैरेज
वहीं मृतक अर्चना की मां ने जुड़वां भाइयों से लव मैरेज की है। कुंवरपाल सिंह और चंद्रपाल सिंह दोनों जुड़वां भाई हैं। दोनों के जन्म में बस दो मिनट का अंतर है। जन्म के बाद से ही दोनों भाइयों में कई एकरूपता थी। दोनों को एक साथ भूख-प्यास लगती थी। एक साथ टॉयलेट जाते थे। एक को किसी बात पर हंसी आती, तो दूसरा भी उसके साथ ठहाका मारने लगता। अगर एक भाई दुखी होकर रोता, तो दूसरे की आंख से भी आंसू आ जाते।

यही नहीं, दोनों एक साथ बीमार भी हो जाते थे और एक साथ ठीक भी। दोनों को गांव की ही मधुबाला से प्यार हो गया। घरवाले दोनों भाइयों की अलग-अलग लड़की से शादी कराना चाहते थे, लेकिन दोनों भाइयों ने इनकार कर दिया और मधुबाला से शादी कर ली। जुड़वां पतियों से उसे मृतका समेत 8 बच्चे भी हैं, जिसमें छह बेटे और दो बेटियां हैं।

Exit mobile version