Site icon Badaun Today

उझानी में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

उझानी। बुधवार रात कस्बा चोरों के आतंक का गवाह बना। बेखौफ चोरों ने रात दो घरों को निशाना बनाया वहीं एक घर के पीछे खड़े दो वाहनों से सामान पार कर गए। बंद घर का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर नकदी जेवरात समेत लाखों रुपये के सामान उठा ले गए। वहीं चोरों ने एक दूसरे घर के दरवाजे चटकाए लेकिन वहां कुछ हाथ नहीं आया। पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। हैरानी की बात है कि कस्बे में चोर एक के बाद एक मोहल्ला खंगालते रहे लेकिन पुलिस को खबर तक न लगी।

रविन्द्र प्रजापति पुत्र लटूरी प्रजापति मोहल्ला श्रीनारायणगंज की मिल कंपाउंड कॉलोनी में मकान बनाकर परिवार संग रहते हैं। मंगलवार को एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव सिरसौली चले गए थे। वहीं कल रात में चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए, जहाँ एक-एक कर तीन कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नकदी, जेवरात, लाईसेंसी रायफल समेत लाखों रुपये का सामान समेट लिया। घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों के देखने पर हुई तो परिवार को सूचना दी। घर पहुंचे पीड़ित परिवार ने विखरी गृहस्थी देखी तो हैरान रह गए। परिवार के लोगों की आँखें नम हो गयीं, गला रुंध गया। रविन्द्र प्रजापति की पत्नी के आंसू नहीं थमे। रविन्द्र प्रजापति ने बताया कि चोरों ने करीबन 20 लाख का सामान गायब किया है। चोरी की सूचना कुछ ही देर में उनके पैतृक गांव में फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। आसपास के लोगों की भी भीड़ जमा हो गई।

कस्बे की पॉश कॉलोनी में हुई इस घटना से हर कोई हैरत में है। बैखौफ चोरों ने मुख्य दरवाजे के बाद अंदर तीन कमरों-अलमारी का ताला तोड़कर इत्मीनान से पूरे घर का सामान उथल-पुथल कर गए। जिसकी आस-पडोस में किसी को भनक भी नहीं लगी। सूचना पर एसपी सिटी प्रवीन कुमार चौहान, सीओ संजय रेड्डी, थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह, कस्बा इंचार्ज शिवेंद्र भदौरिया ने पहुंचकर मुआयना किया। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घर से फिंगर प्रिट व बिखरे सामान का सैंपल भी लिया है। जिससे चोरों को पकड़ने का कोई सुराग जुटाए जा सके।

 

कस्बे के ही मोहल्ला कृष्णा कॉलोनी में चोरों ने एक दूसरे घर को निशाना बनाया। चोर यहाँ खाद्य सुरक्षा विभाग में सुपरवाईजर मोहर सिंह यादव के बंद पड़े घर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए, इसके बाद उन्होंने अंदर कमरे की कुण्डी तोड़ अलमारी खंगाली लेकिन खाली मकान में उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। मोहर सिंह यादव के बेटे नवीन यादव ने बताया कि उनका परिवार अभी ब्लॉक में रहता है इसीलिए यहाँ घर खाली है, गुरुवार सुबह जब टहलते हुए यहाँ आया तो ताला टूटे मिले थे। गनीमत रही कि घर में कोई सामान नहीं था वरना यहाँ भी बड़ी वारदात हो सकती थी। दो घरों के ताले टूटने से आशंका है कि चोरों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया। चोरों को पता था कि किन-किन घरों में लोग नहीं हैं।

इसके अलावा चोर अंसारी कॉलोनी निवासी खुश्बू अली के घर के पीछे खड़े दो वाहन UP24 F5081 और के पार्ट्स निकाल रफूचक्कर हो गए। खुश्बू अली ने इस मामले में दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है।

आखिर जवाबदेही किसकी?

रविन्द्र प्रजापति के घर में मुख्य दरवाजे के अलावा ऐसा कोई रास्ता नहीं है, जहां से कोई अंदर जा सके। मुख्य दरवाजे पर चढ़कर अंदर जाना भी मुमकिन नहीं है, वहीं दाएं-बाएं या पीछे से छत तक पहुंचना भी आसान नहीं हैं। उसके बावजूद चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर इस बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला, उन्हें न पुलिस का खौफ था, न ही वहां से किसी के गुजरने का। जाहिर है यह पुलिसिया गश्ती में कोताही का ही नतीजा है कि घर में ताला डालकर बाहर जाना भी अब मुनासिब नहीं हैं। क्षेत्र में बढ़ती चोरी, लूट की वारदातों ने एक बात साफ कर दी है कि पुलिस रात्रि गश्त करने में लापरवाही बरत रही है और आला अफसर ठीक ढंग से मॉनीटरिंग नहीं कर पा हैं। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे अपराधियों के चलते जनता का जीना मुहाल हो गया है। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसएसपी संकल्प शर्मा ने विशाल प्रताप सिंह को उझानी की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन अब तक वो कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं वहीं कस्बे में पैर जमाए इंचार्ज शिवेंद्र भदौरिया भी सवालों के घेरे में हैं। घटनाओं पर लगाम कसने के लिए किसी की तो जवावदेही तय करनी होगी।

बस लकीर पीट रही है पुलिस

उझानी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में चोरी, लूट की कई वारदात हुई हैं। आपराधिक प्रवर्ती के लोगों को यह क्षेत्र रास आने लगा है। क्षेत्र में एक के बाद एक घटनाओं से लोग दहशत में हैं वहीं घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। मानों पुलिस ने बदमाशों के आगे खुद को सरेंडर कर दिया है। पिछले माह जनवरी में बरेली के बल्लिया निवासी जितेंद्र, पत्नी और बहन के साथ बाइक से उझानी से रिसौली गांव जा रहे थे। रास्ते में उझानी इलाके में संजरपुर गांव के पास ने बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने जितेंद्र से 200 रुपये और उसकी पत्नी से कुंडल लूट लिए। इसी दौरान उझानी से अपने गाँव रिसौली जा रहे अमित (25) पुत्र मुकेश ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने उसकी जांघ में गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद बदमाशों ने क्षेत्र के गाँव जिरौलिया के पास बरेली-आगरा हाइवे पर दो वाहन चालक और उनके हैल्पर से बंदूक की नोक पर लूटपाट की थी। बदमाशों ने कोहरे में एक पिकअप का पहिया पंक्चर कर उसे घेर लिया। इसी दौरान दूसरी पिकअप पीछे आकर रुकी तो बदमाशों ने जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव सिरसा खुर्द निवासी ड्राइवर नन्हे पुत्र साधुराम, हेल्पर रिकेश पुत्र चन्द्रपाल और  दांदरा गांव के ड्राइवर सर्वेश पुत्र घनश्याम, हेल्पर विशेष पुत्र वीरेंद्र को तमंचा दिखाकर करीब 15 हजार रुपये नकद और उनके कानों से सोने की बालियां लूट लीं। गले से लॉकेट भी उतरवा लिए।

दिसम्बर माह में नगर के मोहल्ला अहीरटोला निवासी अंकित माहेश्वरी की दिल्ली हाईवे पर स्थित इलेक्ट्रानिक्स की दुकान पर भी चोरों ने छत पर चढ़कर वारदात को अंजाम दिया था। चोर यहाँ से दो एलईडी, तारों का बंडल सहित सामान और 5 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। इसी माह में मुहल्ला किलाखेड़ा निवासी चंदन वर्मा की कछला रोड पर स्थित सर्राफे की दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिए। चोर शटर का ताला तोड़कर यहाँ से ढाई किलो चांदी लेकर फरार हो गए।

दिसम्बर में ही क्षेत्र में देहमू पुलिया के पास बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बिल्सी के मोहल्ला संख्या दो निवासी आदित्य मोहन माहेश्वरी परिवार सहित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एटा के मिरहची कस्बा से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने हाईवे पर कीलें डालकर गाड़ी का टायर पंक्चर कर दिया। ड्राइवर समेत आदित्य टायर बदलने के लिए रास्ते में रुके तो इसी बीच दो बदमाश पीछे से आ गए। बदमाशों ने आदित्य के ऊपर हथौड़े से प्रहार शुरू कर दिए। इस हमले में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों ने परिवार से 10 हजार रुपये के अलावा पत्नी व मां के जेवरात अंगूठी, चेन, पायजेब आदि सामन लूट लिया था।

चोरों ने पिछले साल नवम्बर में मोहल्ला नझियाई निवासी भाजपा नेता संजीव गुप्ता की रेलवे क्रॉसिंग स्थित सिलेंडर व गैस चूल्हा दुकान को निशाना बनाया था। चोरों ने दुकान के पीछे पड़े पुराने टायरों के ढेर पर चढ़कर छत पर चढ़ गए और यहाँ सीढ़ियों का दरवाजा तोड़ गल्ले से तकरीबन सात हजार रुपये गायब कर दिए। नगर के मुहल्ला गंजशहीदा निवासी दीपक की कछला रोड स्थित दुकान से भी नकद दस हजार रुपये, एक लैपटॉप, एक प्रिटर, मोबाइल सहित चोर हजारों के सामान ले गए थे। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। इन तमाम घटनाओं में जांच के नाम पर पुलिस अब तक लकीर पीटने के सिवा कुछ नहीं कर पाई है।

Exit mobile version