Site icon Badaun Today

प्रधान के दादा की हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, घटनास्थल पर पहुँचे एसएसपी

उझानी(बदायूं)। क्षेत्र के ग्राम अढौली में सोमवार देर रात घर के पास निजी मंदिर में रह रहे ग्राम प्रधान के दादा की हत्या कर दी गई। घटना के दूसरे दिन भी हत्या की वजह सामने नहीं आई। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं आज मंगलवार को एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्याकांड का पर्दाफाश किए जाने के निर्देश दिए।

उझानी नगर से सटे गांव अढौली में 75 वर्षीय खेमकरन घर के पास बने निजी मंदिर में अकेले ही रहते थे। सोमवार रात करीबन 11 बजे परिवार का एक युवक को मंदिर का दरवाजा खुला हुआ मिला। उसने अंदर देखा कि वहां खेमकरन की लाश पड़ी हुई है। देर रात इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। किसी ने धारदार हथियार के प्रहार से उनकी हत्या कर दी थी। शव के चेहरे, हाथ व पेट पर गहरे घाव थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

वहीं आज मंगलवार सुबह पुलिस ने बेटे राजकुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ओपी सिंह ने घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को मामले से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने मौका मुआयना करने के साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की।

चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका
अढौली गांव में हुई बुजुर्ग की हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका जताई जा रही। क्योंकि मृतक बुजुर्ग खेमकरन का नाती पोप सिंह की पत्नी मौजूदा ग्राम प्रधान है। हालांकि परिवार वालों ने किसी से रंजिश की बात से स्पष्ट इंकार किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से तहकीकात कर रही है।

Exit mobile version