Site icon Badaun Today

उझानी: बैंक में पैसा जमा करने आई बुजुर्ग महिला से साढ़े 31 हजार रुपये की ठगी

उझानी (बदायूं)। पंजाब नेशनल बैंक में राशि जमा करने आई बुजुर्ग महिला से दो शख्स ने ठगी कर ली। कैश काउंटर की लाइन में लगी महिला राशि जमा करने के नाम पर साढ़े 31 हजार रुपए गायब कर दिए। फरियादी ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है।

लऊआ गांव निवासी राजवती पत्नी कृष्णपाल मंगलवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में साढ़े 31 हजार रुपये जमा करने गई थी। इस दौरान दो अज्ञात शख्स महिला के पास खड़े हो गए। महिला जैसे ही कैश काउंटर की लाइन में लगी तो उन्होंने खुद को बैंककर्मी बताते हुए उनसे पासबुक ले ली। इसके बाद उन्होंने महिला से रुपयों से भरा बैग भी मांग लिया, उन्होंने महिला से कहा कि काउंटर पर जमा करके स्लिप आपको दे दूंगा। इसके बाद दोनों रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक से फरार हो गए। काफी देर तक जब दोनों शख्स महिला के पास नहीं आए तो उसने काउंटर पर इसकी जानकारी ली। जिसके बाद महिला को ठगी का पता चला।

इस घटना की सूचना जब बैंक स्टाफ को मिली तो वह हड़कंप मच गया। बुजुर्ग द्वारा पहले इस की शिकायत बैंक मैनेजर को करने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुुंच गई और महिला से पूछताछ की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसआई रामेन्द्र सिंह ने बताया फुटेज में पीड़ित महिला से दो शख्स को बातचीत करते देखा गया है। जिसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पहचान होते ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version