Site icon Badaun Today

कांग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी ने नही दिया सपा को समर्थन, सपा समर्थकों ने फैलाया झूठ

बदायूं। 17वीं लोकसभा के गठन के लिए जिले में आज तीसरे चरण के तहत मतदान हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 11 बजे तक करीबन 22 प्रतिशत मतदान हो चुका है लेकिन चुनाव के बीचोंबीच अफवाहों का दौर चल पड़ा है।

जिले में आज सुबह से ही मतदान चल रहा है। मतदान को लेकर सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। बदायूं लोकसभा क्षेत्र से 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव, बीजेपी की संघमित्रा मौर्य और कांग्रेस से सलीम इकबाल शेरवानी के बीच माना जा रहा है, इनके अलावा 4 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन वोटिंग के दिन ही सलीम शेरवानी द्वारा सपा को समर्थन देने की अफवाह भी चल पड़ी है। दरअसल कुछ सपा समर्थक व्हाट्सअप ग्रुप्स में एक मैसेज तेजी से वायरल हुआ है।

वीडियो यहाँ : कांग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी ने नही दिया सपा को समर्थन

व्हाट्सअप गग्रुप्स में वायरल इस मैसेज में लिखा है कि कांग्रेस उम्मीदवार सलीम शेरवानी ने महागठबंधन प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को समर्थन दे दिया है। मैसेज के मुताबिक सलीम ने भाजपा उम्मीदवार को हराने के लिए अपने समर्थकों से साईकल को वोट करने की अपील की है। सपा समर्थक ग्रुप्स में करीबन 2 बजे मैसेज वायरल हुआ है। मैसेज के वायरल होने के बाद जिले में तीनों राजनैतिक खेमों में हडकंप मच गया। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी को इसका खंडन करना पड़ा।

सलीम शेरवानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी वोटिंग के दिन झूठा प्रोपेगंडा फैला रही है उन्होंने कहा कि सपा के हाथों से चुनाव निकल रहा है इसीलिए अफवाहें फैला रहे हैं, मैं मजबूती से चुनाव लड़ रहा हूँ और यहाँ से जीतूँगा

Exit mobile version