Site icon Badaun Today

‘योगी उतर क्यों नही जाते, कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं’, बदायूं कांड पर कांग्रेस का अजीबोगरीब बयान

उघैती (बदायूं)। जनपद के उघैती क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिका के हुई जघन्य गैंगरेप की वारदात से सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ की सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। इस बीच कांग्रेस ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए अजीबोगरीब टिप्पणी की है।

यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए शेरो-शायरी का सहारा लिया। हैंडल पर लिखा- योगी जी, कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते। इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया। इस वीडियो में बदायूं में महिला के साथ हुई दरिंदगी की खबरों का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर सवाल उठाया गया है। वीडियो में हाथरस कांड का भी जिक्र करते हुए कहा कि इससे कानून-व्यवस्था की पोल खुलती है। यूथ कांग्रेस के इस ट्विट पर मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने पलटवार किया है।

 

इससे पहले प्रियंका गांधी ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि महिला सुरक्षा पर सरकार की नीयत में खोट है। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने भी सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

 

वहीं गुरूवार को पीड़ित परिवार से सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मिला, जिसमें पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव शामिल थे। धर्मेद्र यादव ने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई से योगी सरकार जांच कराए और पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने के साथ 25 लाख रुपये का मुआवजा दे। हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

धर्मेंद्र यादव ने साथ ही कहा कि यूपी सरकार एक विशेष जाति के अपराधियों को संरक्षण दे रही है। भाजपा नेताओं की फौज अपराधियों के घर पर जाकर खड़ी हो जाती है, तो उनको कोई क्‍यों पकड़ेगा? यह सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है।

Exit mobile version