Site icon Badaun Today

नहीं थम रहा कोरोना विस्फोट, आज मिले 1019 संक्रमित

प्रतीकात्मक चित्र

बदायूं। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। गुरुवार को आई रिपोर्ट काफी चौंकाने व डराने वाली है। अब तक जनपद में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले सभी रिकॉर्ड टूट गए। गुरूवार को एक साथ 1019 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 1019 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले कल बुधवार को 650 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिले थे। आज कुल 1816 सैंपल एकत्र लिए गये हैं। वहीं 271 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं, जनपद में अब कुल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 3339 हो गई है। जिले का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है जहां पर संक्रमित न मिले हो। इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा संक्रमण की रफ्तार काफी अधिक है। रिपोर्ट आने के बाद टीम संक्रमितों को ट्रेस कर उनको होम आइसोलेट करने की माथापच्ची में जुटी है।

जनपद में वीकेंड लॉक डाउन भले ही लागू है लेकिन बाजारों में अधिकतर लोग आधे शटर डालकर दुकानदारी कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी लोग सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। जब तक शासन प्रशासन के द्वारा कड़ाई नहीं की जाएगी तब तक यह लोग अपनी आदतों से बाज आने वाले नहीं है। जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है अगर अभी भी लोग कोरोना को लेकर सजग नहीं हुए तो उन्हें आगे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ऐसे में अब तो एकमात्र यही उपाय बचा है कि लोग अपने घरों पर ही रहे और बहुत ही आवश्यकता पड़ने पर बिना मास्क के घर से न निकले। शासन प्रशासन सिर्फ दिशा निर्देश जारी कर सकता है लेकिन इन दिशानिर्देशों को मानना सभी के हित में रहेगा क्योंकि जिले में स्थिति अब काफी विकराल होती जा रही है।

Exit mobile version