Site icon Badaun Today

उझानी: गौ तस्करों को नही है खौफ, घर से अगवा कर काटा गौवंश

उझानी (बदायूं)। नगर के पॉश कॉलोनी के बीचोबीच गोवंश अब तस्करों की निगाह में है। बेखौफ तस्करों ने रविवार सुबह एक घर से गाय चुराकर उसे एक प्लाट में काट दी। जब गाय स्वामी को गाय के अपहरण की भनक लगी तो तलाशते हुए वहां पहुँच गया जिसके बाद तस्कर निकल भागे। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है।

नगर के मोहल्ला गद्दी टोला निवासी बच्चन पुत्र भूरे सुबह करीबन साढ़े 5 बजे अपने घेर में पशुओं को चारा डालने गए थे। उसी दौरान उनके घर में बंधी गाय को पशु तस्कर अगवा कर ले गए। बच्चन जब वापस लौटे तो गाय गायब थी, उन्होंने तलाश शुरू कर दी। करीबन एक घंटा बाद वो गद्दी टोला में पॉश कॉलोनी में जा पहुंचे जहाँ गाय कटी हुई पड़ी थी। उन्होंने विरोध जताया तो पशु तस्कर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

बच्चन के घर से अगवा की गाय

घटना की सूचना पर एसआई शिवेंद्र भदौरिया ने पहुंचकर मीट का सैम्पल लेकर बरामद गोमांस को जब्त कर लिया है। बच्चन ने इस मामले में भूरा पुत्र याकूब और बब्लू पुत्र इदून निवासी मोहल्ला अयोध्यागंज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

गौ तस्करों के हौसले बुलंद

सूबे में योगी सरकार बनने के बाद पहला फैसला गौ वध पर पाबंदी का ही लिया गया था। लेकिन घर से अगवा कर कटान करने वाले तस्करों के हौसले बुलंद है। इस मामले में आरोपित भूरा और बब्लू को अवैध कटान के मामले में पहले भी जेल भेजा जा चुका है। घटना के बाद लोगों के बीच हैरानी का माहौल बना है कि पशु तस्कर दिनदहाड़े शहर के गोवंशीय पशु चुराने का दुस्साहस कर कटान कर रहे हैं।
Exit mobile version