Site icon Badaun Today

दान उत्सव में ‘द’ इनिशिएटर्स ग्रुप ने बांटी खुशियाँ

रिठौरा (बरेली)। 2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर 2018 तक चलने वाले दान उत्सव का कल सोमवार को समापन हो गया। इस कड़ी में बरेली के ‘द’ इनिशिएटर्स ग्रुप ने धूमधाम से दान उत्सव मनाया।

जहाँ आज के दौर में काम के दबाव, परिवार और अपनी जरूरतों को पूरा करने और जीवन पर आने वाली चुनौतियों पर काबू पाने के दबाव के चलते हम बेहद व्यस्त रहते हैं। वहीं कई लोगों की बहुत सारी ऐसी प्रेरणादायक कहानियां भी पढ़ते हैं, जो हर दिन अपना थोड़ा सा कुछ अलग करने के लिए निकालते हैं, वो भी अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए। ऐसा ही है बरेली के ‘द’ इनिशिएटर्स ग्रुप, जिसने एक सप्ताह संघर्षरत समाज के बीच बिताया।

2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चले कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों ने अनाथालयों, जिला अस्पताल, वृद्ध आश्रम, कुष्ठ रोगी आश्रम, सरकारी प्राइमरी स्कूल सहित तमाम जरूरतमंदों को घड़ी, फर्स्ट ऐड बॉक्स, कपड़े व खाने पीने का सामान वितरित किया। ग्रुप के सदस्यों ने कई जगह पौधरोपण किया। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बनकर सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई की। वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन ग्रुप ने गांधी उद्यान की दीवार पर वातावरण की सुंदर पेंटिंग बनाई।

ग्रुप के सदस्य श्रद्धा सक्सेना ने कहा कि ऐसे में देश के हर नागरिक के पास यह सुनहरा अवसर है कि वह इस अभियान से जुड़कर देश के उन हिस्सों के विकास के लिए गरिमा के साथ आर्थिक व भौतिक योगदान करे, जहां लोग अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए आज भी संघर्षरत है। समाज को वापस देना असल में हमारा नैतिक कर्तव्य है। खास तौर पर उनके लिए, जो भारत के गांवों से हैं, क्योंकि हम सभी एक अच्छे देश में रहना चाहते हैं। विशाल गुप्ता ने बताया कि दान उत्सव किसी व्यक्ति या संगठन को धन, सामग्री या कौशल में योगदान करने का मौका देता है। यह बताता है कि किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना से हमें बहुत बड़ी खुशी मिलती है।

इस मौके पर श्रद्धा सक्सेना, विशाल गुप्ता, वरुण कुमार, अंकित, ज्योति, ईशा, खुशबू, मोनिका, सचिन पारासर, गौरव गुप्ता, सार्थक, जूही, शीतल, शुभी त्रिपाठी, शिवानी, अभिषेक विश्वास आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version