Site icon Badaun Today

उझानी: मामूली बात पर दलित युवक को पीटा, आरोपियों ने गाँव को बताया अपना पाकिस्तान

उझानी (बदायूं)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दलितों पर अत्याचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक दलित युवक की बुरी तरह से पिटाई और दुर्व्यवहार का घृणित मामला सामने आया है। यहां एक युवक को पड़ोस के रहने वाले लड़कों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर बुरी तरह पीटा। पीड़ित का आरोप है आरोपी गाँव को अपना पाकिस्तान बताते हैं।

घटना कोतवाली क्षेत्र के गाँव सकरी जंगल की है जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह गाँव के दो युवक एक बच्चे के साथ मारपीट कर रहे थे, इस दौरान गाँव के ही युवक गौतम बाल्मीकि पुत्र महेश बाल्मीकि ने जब एतराज जताया तो उन दोनों युवकों ने गौतम पर हमला बोल दिया हमले में गौतम में सिर में गंभीर चोट आई हैं, दोनों युवक गौतम को तब तक पीटते रहे जब तक वो खून से लथपथ न हो गयाजिसके बाद दोनों भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर परिजन गौतम को लेकर उझानी कोतवाली आ गए, गौतम के पिता महेश बाल्मीकि ने दोनों भाईओं नन्हे मियां और मोहम्मद मियां पुत्र खलील के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं गौतम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यहाँ वीडियो देखिए: मामूली बात पर दलित युवक को पीटा, आरोपियों ने गाँव को बताया अपना पाकिस्तान

 

कोतवाली क्षेत्र के इस गाँव में महेश बाल्मीकि और उनके तीन भाइयों के परिवार सहित दलितों के चार घर हैं फिलहाल एक भाई की मौत हो चुकी हैं वहीँ एक भाई काम के सिलसले में बाहर रहते हैं महेश ने बताया कि आरोपी दंबगई प्रवर्ती के हैं, इससे पहले भी गाँव में मारपीट की घटनाएँ हुई हैं लेकिन लोग दबंगई के सामने चुप हो जाते हैं आरोपी और उनके समुदाय के लोग गाँव को अपना पाकिस्तान कहते हैं

वहीं घायल गौतम ने बताया कि दोनों युवकों ने भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद जमीन पर बार बार पटका और पत्थरों से सिर पर हमला किया। गौतम के मुताबिक नन्हे मियां और मोहम्मद मियां के कहा कि ये गाँव उनका पाकिस्तान है, यहाँ औकात में रहना होगा। वहीं इस मामले में खलील ने बताया कि गौतम की तरफ से पहले गालियाँ दी गयी थीं जिसके बाद मारपीट हुई। गांव को पाकिस्तान कहने जैसा कोई विवाद नही हैं।वहीं घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस गाँव पहुंची लेकिन आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।

Exit mobile version