Site icon Badaun Today

गंदगी और जलभराव से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन

उझानी (बदायूं)। गाँव धरमपुर में गंदगी का अंबार लगा है। जगह-जगह सडको पर पानी जमा है, गाँव में पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। जलभराव से आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर पानी के निकास की स्थायी व्यवस्था और सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।

उझानी ब्लॉक के गाँव धरमपुर में गंदगी के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने एकजुट होकर प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गाँव में पुलिस भी पहुँची। लोगों की नाराजगी देखते हुए प्रधान अहिरबान सिंह ने सफाईकर्मियों को बुलाकर गंदगी साफ करवाई जिसके बाद आवागमन का रास्ता खुल सका।

गाँव धरमपुर में पानी के निकास की समस्या लम्बे वक्त से बनी हुई है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शकुंतला ने बताया नाली का पानी उनके दरवाजे के सामने ही जमा हो जाता है, कई बार बच्चे इसमें गिरते हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन की सफाई से गाँव को इस समस्या से निजात नहीं मिलेगी, पानी की निकासी का स्थायी समाधान जरुरी है।

गाँव के ही पातीराम के मकान की दीवार जलभराव की समस्या की वजह से गिर चुकी है। उनके घर के आगे ही नाली का पानी भरा हुआ है जिसमे कीड़े पड़ रहे हैं। बारिश के दिनों में नाला बन पानी आसपास के घरों में जाता है जिससे मुश्किलें और बढ़ जाती है। इस समस्या से प्रधान को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं होता।

निकासी की समस्या से जूझ रहे गाँव में गर्मी बढ़ने के साथ साथ गंदगी और बदबू के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बढ़ी हुई है। गाँव के भूपेन्द्र, लोकेश, केशव, राजू, राकेशवती ने बताया कि समस्या का अगर स्थायी समाधान नही होता है तो बड़े स्तर पर विरोध किया जायेगा।

Exit mobile version