Site icon Badaun Today

उझानी: डीजे लगा मचाया हुड़दंग तो सांसद मेनका गाँधी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गाँव निवासी एक युवती को पशुओं के सरंक्षण और ग्रामीणों के विरोध के चलते सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी की मदद लेनी पड़ी। आरोप है कि होली वाले दिन इन लोगों ने घर के सामने हुड़दंग किया और घर में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। जानकारी मिलते ही मेनका गांधी के आदेश पर 18 लोगों के खिलाफ उपद्रव व संपत्ति को हानि पहुंचाने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

क्षेत्र के गाँव हजरतगंज निवासी सतपाल शर्मा की 15 वर्षीय बेटी हिमांशी पशुओं के हितों के लिए काम करने वाले सांसद मेनका गाँधी के एनजीओ पीपुल्स फॉर एनिमल्स में काम करती है। हिमांशी का आरोप है कि गाँव के कुछ लोगों को उसके इस काम से दिक्कत है इसीलिए जानबूझकर पशुओं को प्रताड़ित किया जाता है। इस बात को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। हिमांशी के मुताबिक आरोपी युवकों ने होलिका दहन वाले घर के सामने डीजे लगाकर हुड़दंग मचाया। युवकों ने घंटों तक कपड़े फाड़कर नाच-गाना किया और खिड़की-दरवाजे से घर में रंग भी डाला। कुछ देर बाद पीड़ित युवती की माँ दरवाजे की सफाई करने पहुंची तो उनके साथ अभद्रता की जब आपत्ति जताई तो दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की और पथराव भी किया। हिमांशी ने इस मामले में डायल-112 पर सूचना दी।

इसके बाद हिमांशी ने पूरा प्रकरण सांसद मेनका गाँधी को ईमेल के माध्यम से अवगत करवाया। अपनी शिकायत में हिमांशी ने कहा है कि उसे तमंचे से जान से मारने की धमकी दी गयी है। हिमांशी का कहना है कि आरोपियों से उसके परिवार को जान का खतरा है। हिमांशी के मुताबिक उसके काम में सहयोगी ग्रामीण विश्वनाथ यादव को भी धमकियाँ दी जाती हैं। वहीं सतपाल शर्मा ने बताया कि इस तरह की हरकतें आम हो चुकी हैं, घर से निकालना मुश्किल हो गया है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो गाँव से पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

पीड़ित की शिकायत पर सांसद मेनका गाँधी ने शहर निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को पीड़ित युवती के पास भेजा, जहाँ से उसकी शिकायत कोतवाली तक पहुँच गयी। अगले दिन हिमांशी ने भी कोतवाली पहुँचकर प्रकरण बताया। हिमांशी के मुताबिक हुडदंगियों में अज्ञात लोग भी शामिल थे फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में लोकेश, विमल, कमल, सुरदीप, कुलदीप, सतीश, सुमन, साधना, चारू, वीरवाला, अंकित, गुड़िया, अमन, मोहित, सतीश व सुभाष, अंजली, अक्कू, रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी रोहित, अमन, लोकेश ने बताया कि गाँव में होली पर हर साल डीजे लगाया जाता है, इस बार भी ऐसा ही आयोजना था वहां किसी से आपत्तिजनक बात नहीं की गयी।

Exit mobile version