Site icon Badaun Today

चौपट सफाई व्यवस्था पर डीएम ने लगाई ईओ की क्लास

बदायूं। जिले में सफाई व्यवस्था की बदहाली पर डीएम ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों (ईओ) की क्लास लगा दी। डीएम ने कहा कि आए दिन शिकायतें मिल रही हैं कि सफाई कर्मी मनमानी करते हैं और घर-घर जाकर कूड़ा नहीं उठा रहें हैं। डीएम ने सभी ईओ को सख्त हिदायत दी कि सफाई से सम्बंधित कोई शिकायत मिली या उन्हें सड़कों पर कूड़ा दिखाई दिया तो किसी भी बख्शा नहीं जाएगा। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में हम सभी को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक लेते हुए कहा कि उन्हें निरंतर शिकायतें मिल रही हैं कि अधिशासी अधिकारी मुख्यालय पर नहीं रहते हैं। डीएम ने अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है कि कार्य में सुधार ले आएं और मुख्यालय पर रहना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी एवं इनके पीछे एलआईयू लगाकर इनकी गोपनीय रिपोर्ट ली जाएगी, उसी के आधार पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

पढ़ें: त्योहार में भी शहरवासियों का गंदगी से नहीं छूटा पीछा

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कूड़ा डम्पिंग के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है, कूड़ा वहीं डाला जाए, लेकिन किसी भी दशा में कूड़ा जलाया न जाए और जिन नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कूड़ा डम्पिंग के लिए भूमि चिन्हित नहीं की गई है, तो अधिशासी अधिकारी सम्बंधित उपजिलाधिकारी एवं लेखपाल से मिलकर भूमि चिन्हित करा लें। डीएम ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव व मौहल्लों में तैनात सफाई कर्मचारियों की सूची लगाई जाए।

बता दें कि इससे पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों को निर्देशित किया गया था कि ईओ अपने व सफाई कर्मचारियों का नाम एवं उनके मोबाइल नम्बर प्रत्येक गांवों एवं मौहल्लों में लगवा दें ताकि गंदगी की समस्या होने पर लोग कर्मचारी एवं ईओ से शिकायत कर सके। लेकिन अधिशासी अधिकारियों ने विकास मंत्री के आदेश को भी दरकिनार कर दिया है

Exit mobile version