Site icon Badaun Today

दिनदहाड़े घर में घुसकर मायके पक्ष ने बोला हमला, लूटपाट का आरोप

प्रतीकात्मक चित्र

बदायूँ। दिनदहाड़े घर में घुसकर पुत्र-वधू पक्ष के लोगों ने आक्रोशित होकर मारपीट व लूटपाट मचाया। चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े जिनको देखते ही उक्त लोग मौके से फरार हो गए। लेकिन शिकायत के बावजूद दो दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ने मौके का मुआयना तक नहीं किया जिससे पीड़ित पक्ष में नाराजगी है।

मामला जनपद बदायूं के थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव बकसेना का है जहां के मूलनिवासी रानी बेगम पत्नी समसुल गत मंगलवार को अपने घर पर अपनी पुत्रबधू के साथ बैठी बात कर रही थी। उनका आरोप है कि कुछ दिनों पूर्व ईद के दिन उनकी पुत्रवधु फुलबी जेवरातों से लैस होकर मायके नूरपुर थाना दातागंज गई थी लेकिन जब वह वापस आयी तो उसके पास जेवरात नही थे जिस पर रानी बेगम और फुलबी में कहासुनी हो गयी। आक्रोशित फूलबी ने अपने मायके वालों को दूरभाष से सूचना दी।

गत मंगलवार दोपहर क़रीब एक बजे सूचना पर मायके पक्ष नूरपुर थाना दातागंज से आये। आरोप है कि पुत्रबधू के माता पिता, दो भाई अवनीश व टिंकू ने घर पर मौजूद रानी बेगम व उनके लड़के इरशाद से मारपीट की और रानी बेगम के कान के कुंडल नोंच व घर में रखें एक लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। चीख-पुकार सुनकर गांव के तमाम लोगों को मौके की तरफ आते देख उक्त लोग मौके से भाग निकले। आनन-फानन में पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना डायल-112 को दी।

इसके बाद पीड़ित पक्ष के द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर सौंपी गई लेकिन थाना पुलिस की लापरवाही के चलते हैं कोई भी अभियोग ना तो पंजीकृत किया गया न ही किसी प्रकार की कोई जांच की गई दो दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस के इस रवैया को देख पीड़ित पक्ष नाराज है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सागर ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है अगर जांच नहीं हुई है तो जांच कराई जाएगी जो भी सामने आएगा निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version