Site icon Badaun Today

बांके बिहारी कॉलेज में छात्रों ने दी फेयरवेल पार्टी

उझानी बांके बिहारी कालेज आफ लॉ जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया इस अवसर पर रंगारग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में जिला बार काउन्सिल के जिलाध्यक्ष रहे। जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों को रोली, चन्दन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पासआउट स्टूडेंट्स को उनके अच्छे भविष्य की कामना के साथ विदा किया गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने अपने सीनियर्स के लिए कई एक्टीविटीज पेश की। पासआउट स्टूडेंट्स ने अपने अनुभव साझा किए।

प्राचार्य अरूण प्रकाश सिंह ने छात्रों से कहा कि आप लोग जहां भी जायेगें कॉलेज का नाम रोशन करेगें उन्होंने छात्रों को उज्जबल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी लोगों न्याय के रास्ते पर कदम रखते हुऐ रिश्रम से कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि आप लोगों में से ही कुछ लोग मजिस्ट्रेट तो कुछ लोग जज बनेंगे और कुछ लोग वकालत का पेशा करेगें। भारतीय समाज में दबे कुचले एवं निर्धन व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है ऐसे में आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप ऐसे असाहय एंव निर्धन व्यक्तियों के लिए तन, मन, धन से सहयोग करते रहेगें। विदाई समारोह में कॉलेज के प्राचार्य व डायरेक्टर द्धारा छात्रों को गिफ्ट भी भेंट किये गये।

इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार, चमन माहेश्वरी, सारांश रस्तोगी, मो० अमान खान, विभु रस्तोगी, सुमित सक्सेना, नन्दन गुप्ता, रीतेश कश्यप, स्वाती चौहान, मेघा पटेल, दीवा, अपर्णा, शोभित ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह, विक्रम सक्सेना, सुश्री सुषमा सागर, अरविन्द गुप्ता, राहुल सहित कालेज के सैकड़ो छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहा।

Exit mobile version