Site icon Badaun Today

बदायूं में मिले पाँच और कोरोना मरीज, संख्या बढकर हुई 13

बदायूं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद अब जिले में मरीजों की संख्या 13 हो गयी है।

रविवार रात को आई रिपोर्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसमे 4 शहर और एक दहंगवा क्षेत्र के गाँव का है। इसमें दो शहर के मोहल्ला कबूलपुरा और दो जालंधरी सराय मोहल्ला के लोग हैं। यह चारों संक्रमित लोग बीते दिनों जालंधरी सराय मोहल्ला में निकले कोरोना संक्रमित युवक के परिवार के सदस्य हैं। वहीं दहगवां के भवानीपुर खैरू के एक व्यक्ति को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जो तेलांगना से आए जमातियों के संपर्क वाले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया है। इससे पहले कल शनिवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कासगंज से लौटे परिवार के माँ-बेटे व एक नेपाल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था। जिसके बाद प्रशासन ने मथुरिया चौराहे से लेकर चौधरी गंज तक का इलाका सील कर दिया।

कोरोना संक्रमित मां-बेटे स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने के रहने वाले हैं। इस परिवार की जिला कासगंज में मोहन कॉलोनी में रिश्तेदारी है। परिवार की महिला अपने पति और बेटे के साथ बाइक से 13 अप्रैल को कासगंज में बर्थडे पार्टी में शरीक होने मायके गयी थी। कासगंज में अपने घर में पहले से क्वारंटीन भाई की उसी शाम को रिपोर्ट आई तो उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रविवार को तीनों मरीजों को 108 एंबुलेंस से बरेली भेज दिया गया।

Exit mobile version