Site icon Badaun Today

कार और टेम्पो की आमने-सामने भिडंत में 4 लोगों की मौत

बदायूं। कादरचौक क्षेत्र में बुधवार को कार की टक्कर लगने से टेम्पो में सवार चार लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बदायूं कादरचौक मार्ग पर कस्बा कादरचौक के समीप आज सुबह टेंपो और स्विफ्ट कार की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। टेम्पो कादरचौक से सवारियां भरकर बदायूँ जा रहा था इसी बीच पेट्रोल पंप के सामने ही दोनों वाहनों की भिडंत हो गयी। हादसे के दौरान इलाके में चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना तेज था कि आंखों के आगे अंधेरा सा छा गया और अंधेरा छटा तो चारों ओर खून ही खून बिखरा हुआ था। सड़क पर घायल लोग तड़प रहे थे।

इस हादसे में टेम्पो सवार बरेली की कोतवाली आंवला क्षेत्र के गांव लालगंज निवासी राजपाल (45), रामबाबू (55) निवासी गांव बझेड़ा थाना सिकंदरपुर जिला कासगंज, बझेड़ा के ही टेंपो चालक अंसार का आठ वर्षीय बेटे अनस की मौत हो गई। रामबाबू की साली पूनम, बेटा मुनेंद्र, टेंपो ड्राइवर अंसार के अलावा कार में सवार संगीता, उनके दो बेटे साहिल और शेखर निवासी गोविंदपुरम जनपद गाजियाबाद घायल हुए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तीन घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। इनमे पूनम पत्नी भीकम निवासी गांव अख्ताऊ थाना गंज जिला कासगंज की रास्ते में मौत हो गयी। हादसे के बाद तलाशी में टेम्पों से शराब की बोतल बरामद हुई है, आशका व्यक्त की जा रही है कि चालक नशे में था।

Exit mobile version