Site icon Badaun Today

किसानों की आर्थिक दशा सुधारने को सरकार प्रतिबद्ध: आरके शर्मा

उझानी: ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और यूपी सरकार किसानों के कल्याण के अनेकानेक कार्यक्रम चला रहे हैं। सरकार चाहती है कि उनकी किसान कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को प्रगति का अवसर प्रदान किया जाए।

बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र शोध केंद्र पर किसान कल्याण दिवस पर किसान कल्याण कार्यशाला का मुख्य अतिथि विधायक आरके शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कृषि विज्ञान निदेशक आर पी सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का शॉल उड़ाकर स्वागत किया विकास खंड स्तर पर कृषि उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 कृषकों को सम्मानित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र शोध केंद्र के वैज्ञानिक विशेषज्ञों द्वारा खरीफ फसलों, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, कृषि उत्पादों के मूल्य संवधर्न आदि नई तकनीकी, विषयक संवाद एंव सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी।

आरके शर्मा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा जब तक देश का खुशहाल नहीं होगा तब तक देश में खुशहाली नहीं आएगी। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के मार्ग पर चलकर विकास कर रही है। सभी लोग मिलकर अपने दायित्वों को सही ढंग से निभाना प्रारंभ कर दें तो भारत देश फिर से विश्व गुरु बन जाएगा। सब लोग मिलकर कार्य करें तभी गांव का विकास होगा। सारी योजनाएं आपके लिए बनी है योजनाओं का लाभ पाने के लिए जागरूक होना बहुत जरुरी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री फसल बीमा, राष्ट्रीय पोषण मिशन, उजाला, स्वच्छ भारत मिशन,मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री उज्जवला, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व, प्रधानमंत्री कौशल विकास, फसली ऋण मोचन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की की विस्तार से लोगों को जानकारी दी।

इस अवसर पर कृषि निदेशक बरेली मंडल डॉ. सतवीर सिंह, उपकृषि निदेशक बदायूं अशोक कुमार यादव, ब्लॉक सम्व्यक धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य सत्यवीर सिंह, सस्य वैज्ञानिक डॉ. अर्जुन सिंह, कृषि विज्ञान निदेशक आर पी सिंह, सब्जी वैज्ञानिक डॉ. यशपाल सिंह, कीट वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार, बीज गोदाम प्रभारी कुसुम पाल सिंह, प्रियंकर सिंह, गोदपाल आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version