Site icon Badaun Today

उझानी: हॉटस्पॉट क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे, बैरेकेडिंग फांदकर बाहर घूम रहे हैं लोग

उझानी (बदायूं)। दिल्ली से लौटे युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉटस्पॉट क्षेत्र और उसके आसपास में लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारें में जानकारी ली। अब तक युवक के संपर्क में आए अब तक 8 लोगों का सैंपल लिया गया है। वहीं पुलिस ने बैरीकेड लगाए हैं, मगर उन्हें लांघकर निकलने वालों कमी नहीं है।

कस्बे के मुहल्ला श्रीनारायण गंज में कोरोना संक्रमित निकलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे किया है। एसीएमओ डॉ. सुशील कुमार के साथ 25 सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य के बारें में जानकारी ली। दिल्ली से लौटे संक्रमित युवक के सम्पर्क में आए एक लैब संचालक, नगर पालिका कर्मचारी और पड़ोसियों सहित 8 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। फ़िलहाल इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है। युवक जब दिल्ली से लौटा था तो उसे अगले दिन बुखार आ गया जिसके बाद उसने घंटाघर की एक लैब में टाइफाइड का टेस्ट करवाया था। वहीं युवक को क्वारंटाइन करने के दौरान नगर पालिका कर्मचारी ने उसके साथ फोटो खिंचवाया था।

वहीं हॉटस्पॉट इलाके में जो सख्ती होनी चाहिए वह नहीं दिखाई दे रही। लोग प्रशासन द्वारा लगाईं गईं बल्लियों को फांदकर आसानी से निकल जाते हैं और खरीदारी के लिए दुकानों पर भी पहुंच रहे हैं। जबकि नियम यह है कि कोई भी घर से नहीं निकलेगा और जरूरी चीजों की आपूर्ति प्रशासन करेगा। लेकिन न कोई सख्ती दिखाई दे रही और न ही नियमों का पालन करवाने के लिए कोई संजीदा दिखाई दे रहा। इस वजह से दूसरे इलाकों में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।

Exit mobile version