Site icon Badaun Today

आस्था से महके शिवालय, श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की प्रार्थना

बदायूं। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के दर्शन करने के लिए सोमवार सुबह से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसकी वजह से मंदिर के बाहर भक्त लंबी-लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आये। जिले के शिव मंदिरों में बम बम भोले के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।

शिव समान दाता नहीं कोई, शिव समान नहीं कोई कृपा निधान। कई वर्षों बाद सोमवार को महाशिवरात्रि का विशेष संयोग होने से महत्‍व और अधिक बढ़ गया। सुबह से ही शिवालयों रुद्राभिषेक करने वाले भक्तों की कतारें देखने को मिल रही हैं। अपने आराध्‍य का जलाभिषेक करने के लिए भक्‍त आतुर हैं। जिले में शहर हो या देहात शिवालय छोटे हों या बड़े हर जगह आस्था की महक है। कोई सुनहरे भविष्य तो कोई सुख-समृद्धि की महादेव से प्रार्थना कर रहा है। शिवालय हर- हर महादेव के जयघोष से गूंज रहे हैं।

उझानी क्षेत्र के बड़े महादेव, भूतेश्वर नाथ, पुरानी अनाज मंडी शिव मंदिर व बुर्रा के प्राचीन शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा आरती की। बुर्रा फरीदपुर के शिव मंदिर पर सुबह से ही जलाभिषेक करने वालों की लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालु बिल्वपत्र, धतूरा, फूल आदि चढ़ाकर महादेव से सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं। मंदिर के बाहर लगे मेले में भी लोगों की भारी भीड़ नजर आई। बुर्रा फरीदपुर के शिव मंदिर पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी मुस्तैद नजर आई। क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार द्धिवेदी, कोतवाल विनोद कुमार चाहर पुलिस प्रशासन के साथ मौजूद रहे ।
Exit mobile version