Site icon Badaun Today

राज्यमंत्री बीएल वर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे रुपये

बदायूं। प्रदेश सरकार के दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगों ने उनके करीबियों से रुपये मांगे। मंत्री के करीबियों ने उनको मामले की सूचना दी।

जिले में लोगों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर करीबियों से रुपये मांगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। अब हैंकर्स के हौंसले इतने बुलंद हैं कि मंत्री पर भी हाथ डालने से नहीं चूक रहे, साइबर अपराधी कभी बीमारी से पीड़ित होने तो कभी जरूरत की बात कहते हुए रुपये की मांग कर रहे हैं। शनिवार को साइबर अपराधियों ने दर्जा प्राप्त मंत्री बीएल वर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपये मांगे। मंत्री को रुपये की जरूरत पड़ने का संदेश मिलने पर हर कोई दंग रह गया।

फर्जी आईडी से नझियाई मोहल्ला निवासी व्यापारी अभिनव सक्सेना से 15 हजार रुपये की मांग की गयी जिसके बाद उन्होंने फर्जी आईडी की सूचना मंत्री तक पहुंचाई। बीएल वर्मा ने इस मामले में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, उन्होंने कहा कि फर्जी आईडी प्रकरण में क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version