Site icon Badaun Today

बदायूं में पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने ली शपथ, पंचायतों में भी पावर में आई सरकार

बदायूं। नगर पालिका परिषद बदायूं की नव निर्वाचित अध्यक्ष सहित सभासदों को शुक्रवार को शपथ ग्रहण कराया गया। इसके अलावा सहसवान, बिसौली समेत अन्य नगर पालिका व नगर पंचायतों का भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसी के साथ नगर पालिका और पंचायतों की सरकार अपने पावर में आ गई।

शहर के बदायूं क्लब में सदर नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा को सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह ने शपथ दिलाई। इसके बाद नगरपालिका के सभी 29 सभासदों को शपथ दिलाई गई। सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार ने सभी सभासद गण एवं नवनिर्वाचित चेयरमैन को निर्वाचित होने पर बधाई दी। इसके बाद फात्मा रजा ने कहा कि शहर जिन हालात में उन्हें मिला है, वो बेहद खराब हैं। नालों की सफाई नहीं हुई है तो सड़कें भी क्षतिग्रस्त हैं।

फात्मा रजा ने शपथ ग्रहण में आए सभी को आश्वस्त किया कि जनहित के कार्यों पर खरा उतरते हुए शहर को विकसित करेंगी। वहीं पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि विकास कार्यों से शहर को बदलने का काम करेंगे। शहर के लोगों को जलभराव की समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

कछला में जगदीश लोनिया का शपथ समारोह

यहाँ भी सम्पन्न हुआ शपथ समारोह
सहसवान में एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने चेयरमैन मीर हाजी अली उर्फ बाबर मियां तो बिसौली में एसडीएम विजय कुमार मिश्रा ने अबरार अहमद शपथ दिलाई। इसके अलावा बिल्सी नगर पालिका में अध्यक्ष ज्ञान देवी सागर, दातागंज में नैना गुप्ता, उझानी में पूनम अग्रवाल, ककराला में इंतखाब सकलैनी ने शपथ ली। वहीं नगर पंचायत कछला में अध्यक्ष जगदीश लोनिया, सखानू में मोहम्मद फैसल, फैजगंज बेहटा में इसरार खां, उसावां में प्रियंका सिंह, उसहैत में नवाब हसन, रुद्रायन में सीमा चौधरी, मुड़िया में अनुपम पाठक, गुलड़िया में तारादेवी, कुवरगांव में ज्योति रावत, दहगवां में पार्वती, वजीरगंज में नूरसबा बेगम, इस्लामनगर में निशात नाजिम, सैदपुर में इशरत अली खां, अलापुर में हुमा बी, वजीरगंज में नूर सबा बेगम ने शपथ ली। सभी अध्यक्षों के साथ सभासदों ने भी शपथ ग्रहण की।

Exit mobile version