Site icon Badaun Today

जमातियों की जानकारी छुपाने पर दो प्रधानों सहित एक पूर्व प्रधान पर लगेगा एनएसए

सहसवान (बदायूं)। जिले में पाँच दिन में दूसरा पॉजिटिव मरीज मिलने से हडकंप मच गया है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र को सील करने का आदेश दिया। वहीं तबलीगी जमातियों की जानकारी छुपाने को लेकर दो प्रधान, एक पूर्व प्रधान के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कस्बा सहसवान में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद तेलंगाना की पांच महिलाएं और आंध्र प्रदेश के पांच पुरुषों समेत 11 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। इनमें 10 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आई। जिसके बाद शनिवार को डीएम कुमार प्रशांत एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी भवानीपुर खिल्ली और भवानीपुर खेरू पहुँचे। कोरोना संक्रमित व्यक्ति इन्ही गाँव में रुका था। एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया ने डीएम को बताया कि प्रशासन की ओर से कई बार जानकारी मांगने पर प्रधानों ने बाहरी व्यक्तियों की कोई जानकारी नहीं दी।

जिसके बाद एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी के आदेश पर भवानीपुर खिल्ली प्रधान नसरीन के पति सरफराज़, पूर्व प्रधान रईस अहमद और भवानीपुर खैरू की ग्राम प्रधान गुलनाज़ के पति जुगनू को हिरासत में ले लिया गया। डीएम ने आदेश दिया है कि इनकी पाॅवर सीज़ कर एनएसए लगाई जाए साथ ही उन्होंने डीपीआरओ डाॅ0 सरनजीत कौर को निर्देश दिए कि उक्त प्रधान भविष्य में चुनाव न लड़ने की कार्यवाही अमल में लाई जाए।

डीएम ने एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया को निर्देश दिए हैं कि संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों के सम्पर्क में आया और कहां-कहां ठहरा इसकी स्पष्ट जानकारी कर सम्पर्क में आए व्यक्तियों की भी सैम्पलिंग की जाए एवं उन व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि गांव में यह ऐलान भी करा दिया जाए जो लोग भी इस संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं, वह अपनी अवश्य जांच कराएं आवश्यकता की स्थिति में उनको क्वारंटाइन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरा गांव, मौहल्ला एवं शहरी संक्रमण की श्रेणी में आ सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों की जानकारी न छुपाकर अपने परिवारों को सुरक्षित रखें।

Exit mobile version