Site icon Badaun Today

नेत्र चिकित्सा शिविर में 150 रोगियों की जांच हुई, बांटे चश्मे

उझानी(बदायूं)। जन्माष्टमीके पर्व पर डॉ. आर के एस एजूकेशनल सोसायटी द्वारा शनिवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कैंप में आए करीबन 150 मरीजों की आंखों की जांच चश्मे बांटे गए।

नगर के मीत पैलेस में नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर 150 मरीजों का परीक्षण किया गया। डॉक्टर विजेंद्र पाल सिंह ने मरीजों की आँखों की जांच की जिसके बाद नगर के गणमान्य लोगों द्वारा चश्मा वितरित किए गए। साथ ही नगरवासियों को चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बिमारियों से बचाव हेतु ‘थर्मल फागिंग मशीन’ समर्पित की गयी।

सोसायटी के सचिव मिन्हाज आलम ने कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं। उनके लिए आंखें अनमोल हैं। आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते। इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

वहीं डॉ शफात उल्लाह ने कहा कि सोसायटी द्वारा लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं। इसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम हैं। ऐसे शिविर के माध्यम से गरीब वर्ग के मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है।

इस कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रकाश सक्सेना, पुरुषोत्तम, एजाज आलम, मीरा देवी, डॉ रिजवान, शैलेन्द्र कुमार, ललित गोला, सैफुल एजाज, कमर अहसन, सचिन अदलख्खा, अजय अग्रवाल, जाविर हुसैन आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version