Site icon Badaun Today

एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

उझानी। एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ शुक्रवार को घंटाघर चौराहे पर पूतला फूंक कर अपना विरोध जताया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते एससी एसटी एक्ट की आड़ में कई बेगुनाहों को प्रताड़ित करने की बात कही गयी। 

अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट में संशोधन एवं आरक्षण नीति के विरोध में राष्ट्रवादी पार्टी, राष्ट्रवादी प्रताप सेना ने आज नगर के मुख्य चौराहे पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। कुश तोमर ने कहा कि यह एक्ट सवर्ण समाज का विरोधी है, केंद्र सरकार ने इस एक्ट में संशोधन करने के बाद पास कर लोगों को आपस में लडाने का काम किया है। उनके समाज पर थोपे गए इस कानून को कामयाब नहीं होने देंगे। केंद्र सरकार सवर्ण समाज के लिए गंभीर नहीं है। सरकार केवल वोट बैंक की खातिर इस तरह की राजनीति कर रही है। 

इस मौके पर संजीव तोमर, अमल तोमर, विनीत चौहान, अमित सिसोदिया, राघव मिश्रा, हिमांशु चौहान, कुलदीप माहेश्वरी, कुश तोमर, नितिन तोमर, उमाशंकर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version