Site icon Badaun Today

उझानी: बच्चों ने रैली निकाल दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

उझानी (बदायूं)। सड़क सुरक्षा के तहत उझानी ब्लॉक के स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता निकाल यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने सड़क के नियमों का पालन करने करने की अपील की। पुलिस ने छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया।

सत्योदय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बनगवां के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के तहत शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें शामिल छात्र-छात्राओं ने नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। रैली को प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश शर्मा और प्रबन्धक सत्येन्द्र चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने कस्बे के स्टेशन रोड, कछला रोड, पंखा रोड का भ्रमण कर लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें सड़क पर चलने के नियम कायदे समझाए और हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित तख्तियां और बैनर लेकर जागरुकता नारे लगाते हुए सभी लोग नगर पालिका प्रांगण में पहुंचे।

जहाँ मुख्य अतिथि कथावाचक रवि जी महाराज ने सड़क सुरक्षा पर छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढाया। उन्होंने बताया कि जीवन अत्यंत ही अनमोल है जब हम सड़क पर चले तो थोड़ी सी सावधानी से सुरक्षित रह सकते हैं। सड़क यातायात के नियमों का पालन कर हम स्वयं के साथ दूसरों की समस्या कम कर सकते हैं। सिटी इंचार्ज शिवेंद्र भदौरिया और एसआई जितेन्द्र सक्सेना ने छात्र-छात्राओं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। संकट में निडर होकर तत्काल सूचना देने की अपील की।

शिवेंद्र भदौरिया ने छात्राओं को आकस्मिक परिस्थितियों में काम आने वाले तरह-तरह के हमलावरों पर प्रहार के तरीकों के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर विमल शाक्य, वीरेन्द्र मिश्रा, सत्यभान यादव, वीरेश यादव, सचिन सिंह, शिवनारायण शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version