Site icon Badaun Today

बढ़ाया जाए मनरेगा कर्मियों का मानदेय: संजय दीक्षित

बदायूं। सरकार मनरेगा कर्मियों का मानदेय बढाए और मनरेगा कर्मियों के लिए इपीएफ व डाप्टेलिंग को लागू करे। उक्त मांगे शहर केनगला मंदिर सभागार में हुई मनरेगा कर्मियों की बैठक में मांगी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनरेगा काउंसिल के पूर्व केंद्रीय सदस्य संजय दीक्षित ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रशासनिक मद को बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाए व कर्मियों का मानदेय भी बढ़ाया जाए चाहिए। प्रधानमंत्री आवास, शौचालय  बनाने में प्रशासनिक मद से 4000 रुपए ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय में जोड़ देना चाहिए। उन्होंने समस्त मनरेगा कर्मियों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाना जन्मसिद्ध अधिकार है। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा पर सरकार को इपीएफ लाभ तथा डाप्टेलिंग को तत्काल प्रभाव से लागू कर देना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन इंदरजीत सिंह ने किया। साथ ही अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने की। कार्यक्रम में संयोजक अभिषेक दिवेदी, सुधीर कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, शैलेश कुमार, धर्मेंद्र कश्यप, शिवराज सिंह, राजकिशोर शाक्य आदि सैकड़ो मनरेगा कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version