Site icon Badaun Today

यूपी में 2 दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जानिए क्या है वजह?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोगों की मौत हुई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य सरकार ने 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का ऐलान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया है। गुरुवार को जगह-जगह मकान, दीवार, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। रेलवे ट्रैक पर ओएचई लाइन टूट जाने से कई ट्रेनों के पहिए थम गए और विमान सेवा बाधित हुई। बिजली व्यवस्था चरमरा गई। अब तक कुल 45 लोगों की मौत हो गई है, कई घायल हैं। सबसे ज्यादा नुकसान लखनऊ समेत अवध क्षेत्र में हुआ है। यहां 18 लोगों की जान चली गई। वहीं, प्रयागराज, कौशाम्बी व प्रतापगढ़ में 14, मध्य यूपी व बुंदेलखंड में सात और पूर्वांचल में छह लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में कई जिलों में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है और अनुमान है कि शाम व शुक्रवार सुबह तक यदि ऐसी ही रफ्तार रही तो यह और ज्यादा होगा। इसी स्थिति को देखते हुए यूपी सरकार ने दो दिन सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया है। बीते 24 घंटों में रायबरेली में 186 मिमी, लखनऊ में 107 मिमी, सुल्तानपुर में 118 मिमी, अयोध्या में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त गोरखपुर में 96.6 मिमी, बाराबंकी में 94 मिमी बारिश हुई है। वहीं कई दूसरे जिलों में भी भारी बारिश ने सड़कों पर ऐसा जलभराव कर दिया कि रास्ते बंद पड़े हैं और लोगों को अपने घर से बाहर निकलना भी मुश्किल साबित हो रहा है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए करीब 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इनमें लखनऊ, कानपुर,बाराबंकी, सीतापुर,वाराणसी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मथुरा, मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बागपत, शाहजहांपुर, मेरठ, हापुड़, हमीरपुर, इटावा, जालौन, फर्रुखाबाद, बलिया, ललितपुर, औरैया शामिल हैं। 

इसके अतिरिक्त कन्नौज, कानपुर नगर, फतेहपुर, गौतम बुद्ध नगर, हरदोई, कानपुर देहात, अलीगढ़, उन्नाव व बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्ता

Exit mobile version