Site icon Badaun Today

उझानी: बैंक के सुरक्षा गार्ड का सैंपल भेजा, परिवार भी क्वारंटीन

प्रतीकात्मक चित्र

उझानी। बदायूं की एक बैंक के अधिकारी के कोरोना पाजिटिव होने के बाद सोमवार को बैंक के सुरक्षा गार्ड का सैंपल लिया गया है। गार्ड उझानी के एक मोहल्ले का रहने वाला है, फिलहाल उसके परिवार को होम क्वारंटीन पर रखा गया है।

शनिवार को बदायूं के टिकटगंज स्थिति बैंक के एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद ही उसके सम्पर्क में आए लोगों की तलाश जारी है। बैंक में ही कार्यरत उझानी के एक मोहल्ला निवासी सुरक्षा को रविवार को क्वारंटीन का दिया गया था वहीं आज सोमवार को उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहाँ जाँच के लिए उसका सैंपल लिया गया है। चिकित्साधीक्षक डॉ. सुयश दीक्षित ने बताया कि सोमवार शाम को गार्ड को जिला अस्पताल भेजा गया है, साथ ही उसके परिवार के अन्य तीन सदस्यों को घर पर ही क्वारंटीन किया गया है।

गौरतलब है कि बदायूं की टिकटगंज स्थित बैंक में तैनात आगरा निवासी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकला है। आगरा जिले के दयालबाग इलाके का निवासी अधिकारी 15 अप्रैल को बदायूं आए थे। बैंक में आने पर उनको सर्दी, खांसी की शिकायत थी जिसके बाद उनका सैंपल लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के भेजे दो सैंपल खराब हो गए थे। इसके बाद तीसरे सैंपल की जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित मिले।

Exit mobile version