Site icon Badaun Today

ईवीएम स्‍ट्रांगरूम के ताले की टूटी सील, सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

बदायूं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को बदायूं सीट पर मतदान हो चुका है, समाजवादी पार्टी द्वारा ईवीएम मशीनों के साथ छेड़खानी के बीच गुन्‍नौर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए स्‍ट्रांगरूम की सील टूटी मिली। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के ओर से चुनाव आयोग में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त को सपा की ओर से भेजे गए शिकायत पत्र के अनुसार लोकसभा संख्‍या 23 बदायूं के गुन्‍नौर विधानसभा क्षेत्र के संभल जिले में इवीएम रखने के लिए एक स्‍ट्रांगरूम बनाया गया था। जिसकी सुरक्षा के लिए भी पुलिस प्रशासन ने इंतजाम भी किए थे। लेकिन स्‍ट्रांगरूम के दरवाजों पर सभी दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लगाई गई सील टूटी मिली। समाजवादी ने अपनी शिकायत के साथ इसके फोटो भी चुनाव आयोग को भेजे हैं।

यहाँ वीडियो: ईवीएम स्‍ट्रांगरूम के ताले की टूटी सील

वहीं स्‍थानीय सपा निर्वाचन अभिकर्ता अजय कुमार वर्मा ने पत्र में लिखा है कि ईवीएम में छेड़खानी की गई है। इसकी पुष्टि हो रही है। संभवत: 24 अप्रैल की शाम को 6 से 9 बजे की बीच घटना हुई है। सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने भाजपा पर ईवीएम से छेड़खानी का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्विट कर लिखा कि ये संभल DM/SSP के निर्देशों पर हुआ, चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेते हुए तुरंत कठोर कार्यवाई करनी चाहिए।

स्‍ट्रांगरूम की सील टूटी होने पर जांच पड़तााल के दौरान सीडीओ संभल, एडीएम संभल, सीओ गुन्‍नौर के साथ उम्‍मीदवारों की ओर से अधिकृत प्रतिनिधि आदि लोग मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से घटना का संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। सील टूटी होने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और उम्‍मीदवारों में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version