Site icon Badaun Today

आतंकी हमले से जिले भर में आक्रोश, हर आंख हुई नम

बदायूं। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवानों की शहादत से हर तरफ आक्रोश का माहौल है। आतंकी घटना को लेकर जिले भर में जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जवानों की शहादत पर हर आंख रो पड़ी।

पुलवामा में गुरुवार को शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जिले के अधिकाँश स्कूलों में बच्चों ने शहीदों के लिए मौन रखा, बदायूं में अधिकतर बाजार बंद नजर आया, उझानी में व्यापारियों ने मोमबत्ती जला आक्रोश व्यक्त किया वहीं भाजपा नेताओं ने घंटाघर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाये गये, सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घटना का आतंकवादियों और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए। वहीं कछला भागीरथ घाट पर महाआरती के बाद श्रदालुओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी, जिसमें 44 जवान शहीद हो गए। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जैश-ए-मौहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली है।

Exit mobile version