Site icon Badaun Today

उझानी: 12वीं के छात्र पर दबंग छात्रों का चाकू से हमला, लहूलुहान हुआ छात्र

उझानी(बदायूं)। छात्रों की आपसी रंजिश में दिन दहाड़े 12वीं कक्षा के छात्र को दो दबंग छात्रों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों का झगड़ा हो चुका है लेकिन दबंग और चर्चित दरोगा के दवाब की वजह से इस मामले में समझौता करवा दिया गया था।

नगर के बाजार कलां मोहल्ले का रहने वाला फरमान पुत्र इरफान हरविलास इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना की तरह बुधवार सुबह करीबन 9 बजे अपने कॉलेज जा रहा था। बदायूं-मथुरा मार्ग पर जब फरमान संतोष कुमारी स्कूल के पास पहुंचा तो दो दबंग छात्रों ने युवक को घेर लिया और रंजिशन उस पर चाकू से हमला करके उसको लहूलुहान कर दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने फरमान को बचाया तो दबंग छात्र धमकी देकर भाग गए। जिसके बाद घायल छात्र के परिजनों को सूचना दी।

फरमान के सिर के पिछले हिस्से में चाकू से वार किया गया है, उसके दोनों बाजूओं व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई। घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया, प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर के चलते छात्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल छात्र के पिता इरफान ने इस मामले में मोहल्ला बहादुर गंज निवासी हरवंश लोधी और रोहिताश के खिलाफ तहरीर दी है।

पहले भी हुआ था विवाद, चर्चित दरोगा ने करवाया था समझौता
दोनों छात्रों के बीच रंजिश पुरानी हैं, उस वक्त हरवंश लोधी भी हरविलास इंटर कॉलेज में ही पढ़ता था। करीबन 6 माह पहले जब इनका झगड़ा हुआ तो कोतवाली थाने में तैनात एक चर्चित दरोगा ने दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया था। इरफान के मुताबिक दरोगा ने उनके ही बेटे को दोषी मान लिया था जिसके बाद समझौता करना पड़ा, इस समझौते में उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ था।

दबंग प्रवर्ती का हरवंश लोधी
मोहल्ला बहादुर गंज निवासी हरवंश लोधी दबंग प्रवर्ती का होने के साथ साथ एक भाजपा नेता का रिश्तेदार है, उसका सत्ताधारी पार्टी के लोगों के साथ उठना बैठना भी है। आरोपी हरवंश के फेसबुक-इन्स्टाग्राम अकाउंट पर तमंचे के साथ फोटो अपलोड हैं।

Exit mobile version