Site icon Badaun Today

उझानी में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में बंधक बनाकर लूट

उझानी: नगर में देर रात एक घर में चल रही एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की बड़ी वारदात का मामला सामने आया है। आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने घर की अलमारियों और ग्राहक सेवा केंद्र लाखों का माल उड़ा दिया है।

वारदात गंजशहीदा मौहल्ले में एक घर में हुई, इसी घर में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र भी है। अनेकपाल एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। साथ ही घर में मिठाई के डिब्बे बनाने, साड़ी का काम भी होता है। अनेकपाल के मुताबिक रात करीब 2 बजे आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने हमला बोल दिया। चोरों के गैंग ने पड़ोसी का निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़ा, यहाँ से छत पर दीवार का सहारा लेते हुए अनेकपाल की छत पर चढ़ गए। छत की सीढी का दरवाजा खुला हुआ था जिससे गुजरते हुए ऊपर सुनील के कमरे में जा पहुंचे, घर में आवाज होने पर सुनील और उनकी पत्नी की आँख खुल गयी जिसके बाद उन्हें बंधक बना लिया गया। सुनील ने जब विरोध किया तो उसे लाठी से पीटा भी गया जिसमे उसके कंधे और पैर में चोट आई है। सुनील के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर जेवरात निकाल लिए गये।

इसके बाद चार चोरों ने नीचे कमरे में जाकर अनेकपाल और उनकी पत्नी ममता को भी बंधक बना लिया यहाँ उनकी अलमारी को तोड़कर सोने के आभूषण लूट लिए गये है इसके अलावा ग्राहक सेवा केंद्र में रखा हुआ करीबन दो लाख कैश भी बटोर लिए अनेकपाल ने बताया कि हमे बंधक बनाने के बाद वो सारा रुपया एक लेपटॉप बैग में मुख्य दरवाजे से चले गये और दरवाजा बंद कर गए रखकर ले गये साथ ही उनकी लाईसेंस बंदूक के करीबन 25 कारतूस भी ले गये हैं अनेकपाल ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र पर करीबन 11 हजार ग्राहक हैं वो एसबीआई बैंक से कल ही करीबन 75 हजार रुपया लेकर आए थे, इसके अलावा ग्राहकों का भी रूपये रखे हुए थे वो सब चोर ले गये।

चोरों के फरार होने के बाद अनेकपाल ने एक पड़ोसी अपना दरवाजा खुलवा कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर चोरों की तलाश की लेकिन तब तक वो फरार हो चुके थे। सुबह कोतवाल राजीव कुमार, सीओ भूषण वर्मा ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

Exit mobile version