Site icon Badaun Today

ओवरटेक करने के चक्कर में हाईवे पर पलटा ट्रक, मंदिर से टकराई बोलेरो

उझानी। कोतवाली क्षेत्र में आगरा बरेली हाईवे पर ट्रक से ओवरटेक करने के चक्कर में बेकाबू हुई बोलेरो मंदिर में जा टकराई वहीं ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से करीबन 10 घंटे तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को क्रेन बुलानी पड़ी।

रविवार रात करीबन एक बजे हरियाणा के फैजाबाद थाना क्षेत्र के नारनौल निवासी बोलेरो चालक सोनू और उनका मित्र दीपू हाईवे से गुजर रहे थे। इस दौरान देहमु पुलिया पर लकड़ी के गत्ते लादकर ट्रक जयपुर जा रहा था, बताया जा रहा है कि बोलेरो ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन सामने से आ रहे वाहन की वजह से वो बेकाबू हो गयी और ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर मंदिर से टकरा गयी। इसके बाद ट्रक चालक ने भी संतुलन खो दिया और पुलिया पार करते ही ट्रक भी पलट गया। हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। उसमे सवार घायल दीपू को उझानी सीएचसी भेजा गया, फिलहाल उसकी हालत ठीक है। हादसे के बाद ट्रक का चालक-परिचालक फरार हो गए

हादसे के दौरान हाईवे से गुजर रहे वाहन वहीं थम गए जिससे दोनों ओर लगभग दो किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं। जिसके बाद पुलिस ने अम्बेडकर चौराहे और वितरोई मोड़ पर बैरीकेडिंग कर वाहनों का रूट बदला। सोमवार सुबह करीबन 11 बजे क्रेन की मदद से ट्रक को काफी जद्दोजहद के बाद हटवाया गया। यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका।

Exit mobile version