Site icon Badaun Today

बदायूं में कोरोना के दो नए मामले, संख्या हुई 19

बदायूं। रविवार की रात को दातागंज तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव में दो कोरोना संक्रमित निकल आए। जिसमें पहला उसहैत के चिरानी गांव में निकला और दूसरा समरेर ब्लाक के पड़ेली बछेड़ा गांव में निकला है। उसहैत निवासी युवक का शाहजहांपुर निवासी साला कोरोना संक्रमित निकला था, मुंबई से शाहजहाँपुर होते हुए उसहैत में यह वायरस पहुंचा है। वहीं समरेर का युवक परिवार सहित दिल्ली से लौटा था। जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों संख्या अब 19 हो गयी है। आशंका है इसके बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है।

शाहजहांपुर के युवक के संपर्क में आया उसहैत के चिरानी गांव निवासी उसका बहनोई कोरोना पॉजिटिव निकला है। इस युवक और उसके परिवार को 14 मई को जिला अस्पताल में क्वांरटीन किया गया था। युवक की माँ का इलाज करने वाले एक प्राइवेट चिकित्सक भी जिला अस्पताल भेजा गया था। दरअसल शाहजहाँपुर के कलान क्षेत्र के रुकनपुर गाँव का युवक मुंबई के बांद्रा स्थित शीशा फैक्टरी में काम करता था और उसका धारावी में भी आना-जाना था। 12 मई को युवक अपने जिला शाहजहांपुर आया था इसके बाद बदायूं पहुंच गया। इस युवक की बहन की शादी बदायूं के उसहैत के चिरानी गांव में हुई है। शाहजहांपुर के युवक की रिपोर्ट जब पॉजिटिव आई तो बदायूं को भी अलर्ट कर दिया गया जिसके बाद चिरानी गाँव के बहनोई के परिवार को जिला अस्पताल भेजा गया। रविवार रात को मिली रिपोर्ट में युवक के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद प्रशासन गाँव को सील करने में जुट गया है। सीएमओ यशपाल सिंह ने बताया कि युवक को उझानी सीएचसी एल-1 अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाएगा।

दूसरा संक्रमित समरेर ब्लाक के गांव पड़ेली बछेड़ा का है। युवक 20 मई को परिवार सहित दिल्ली से लौटा था। 21 मई को सभी के पूल सैंपल कराए थे। दस-दस करके कई सैंपल कराए गए थे। जिसके बाद अब एक युवक की रिपोर्ट आ गई है। युवक घर पर ही क्वारंटीन था।।

वहीं शहर के सोथा में कोरोना पॉजिटिव निकली महिला ने एक प्राईवेट अस्पताल में इलाज करवाया था। 18 मई को मुंबई से लौटी महिला का सैंपल लेकर होम क्वांरटीन किया गया था, इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे एक प्राईवेट अस्पताल में दिखाया। 21 मई को आई रिपोर्ट में महिला के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद प्रशासन से अस्पताल को बंद करवा दिया है। प्राईवेट अस्पताल की महिला डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ को क्वांरटीन रहने को कहा गया है। महिला डॉक्टर का सैंपल लिया जाएगा। सोथा मुहल्ला निवासी संक्रमित महिला के पति का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।

उझानी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेबल-1 अस्पताल फुल

जनपद के 16 मरीजों के अलावा बरेली के 12 मरीज यहाँ भर्ती है। बरेली से शनिवार को 9 मरीजों के बाद 3 मरीजों को यहाँ लाया गया। जिसके बाद कुल संख्या 28 हो गयी है, कोरोना मरीजों के लिए यहाँ 30 बैड की व्यवस्था की गयी है। उसहैत और समरेर के मरीजों को भी यहाँ लाया जाता है तो अस्पताल में बैड खत्म हो जाएंगे। माना जा रहा है इसके बाद बदायूं एवं सैदपुर आसरा आवास को एल-1 अस्पताल बनाया जायेगा
Exit mobile version