Site icon Badaun Today

यूपीएल 2018 के पहले मैच में उझानी पैंथर्स की जीत

उझानी। उझानी पैंथर्स ने पहले ही मैच में लगान इंडिया को 4 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। 3.4 ओवर में 3 विकेट झटकने के साथ ही जुनैद को बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए मैंन ऑफ द मैच चुना गया।

बाबा इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में  शनिवार को यूपीएल के 5वें सत्र का धमाकेदार आगाज़ हुआ। टॉस जीतकर उझानी पैंथर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोमांचक मैच में बल्लेबाजी करने उतरी लगान इंडिया ने शिवम बंसल के 34 गेंद में 36 रन और रवि रावत के 19 गेंद में 18 रन की मदद से 99 रन बनाये। कप्तान प्रखर गौड़ सहित लगान इंडिया के तीन खिलाडियों का खाता भी नही खुला। वहीं तीन बार ऐसे मौके भी आये जहाँ टीम के एक ही स्कोर पर लगातार दो विकेट गिरे। लगान इंडिया के 29, 39, 99 के स्कोर पर डबल झटका लगा। गेंदवाजी में जुनैद ने 3.4 ओवर में 24 रन तीन विकेट, गगन माहेश्वरी ने 3 ओवर में 15 रन 3 विकेट, माजिद ने 4 ओवर में 19 रन 2 विकेट, धीरेन्द्र और मिलन ने तीन ओवर में 1-1 विकेट झटका।

वहीं लगान इंडिया से मिले 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उझानी पैंथर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती 50 रन बनाते-बनाते ही टीम के चार विकेट पवैलियन वापिस लौट चुके थे। इनमें शिव कुमार राठी, विजय सक्सेना, करण कोचर, मोजिद हसन महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे। गेंदबाज रोहित की गेंद पर करण कोचर का शानदार कैच लपकते हुए शंकर गुप्ता घायल भी हो गये जिसके बाद उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

पैंथर्स ने 7वें ओवर तक अपने 4 विकेट 28 रन पर ही गंवा दिये। जिसके बाद पारी को जुनैद उर्फ शिवली ने संभाला। लेकिन दूसरी तरफ उनका साथ निभा रहे गगन माहेश्वरी हवाई शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गँवा बैठे। इसके बाद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में जुनैद भी आउट हुए। उन्होंने एक चौका, छक्का की मदद से 17 गेंदों में 17 रन बनाये। जुनैद के आउट होने के बाद लगान इंडिया को कुछ वक्त के लिए राहत की साँस मिली। लेकिन उनकी इस खुशी के बीच मिलन यादव और धीरेन्द्र खड़े हो गए। उन्होंने लगातार हवाई शॉट खेलते हुए मैच का रुख़ ही बदल दिया। मिलन यादव ने 26 गेंदों में 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए वहीं धीरेन्द्र ने 15 गेंदों में 2 चौकों, 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाए।

इससे पहले सिडको चेयरमैन बीएल वर्मा ने यूपीएल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया फिर विशिष्ट अतिथि बिल्सी पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय के साथ क्रिकेट का मजा किया। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी, बिल्सी पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय, भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल शंखधार, राजीव गोयल, संजीव गुप्ता,  राष्ट्रवादी पूर्णिमा गुप्ता, रेनू सिंह, रानी सिंह पुंडीर आदि मौजूद थे।

Exit mobile version