Site icon Badaun Today

उन्नाव रेप केसः पीड़िता की मां ने कहा सीबीआई नहीं कर रही निष्पक्ष जांच

इलाहाबाद। उन्नाव रेप केस की जांच कर रही सीबीआई पर पीड़िता की मां ने निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाया है। हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर पीड़िता की मां ने कहा है कि उनकी तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर से अलग केस दर्ज करके सीबीआई जांच कर रही है। शिकायत के बाद कोर्ट ने पॉक्सो ऐक्ट के तहत चल रही सुनवाई पर भी रोक लगा दी है।

उन्नाव रेप मामले में पीड़िता की मां की तरफ से हाई कोर्ट इलाहाबाद में हलफनामा दायर किया गया है। इसमें उन्होंने कहा कि उन्नाव केस में उन्होंने जो एफआईआर दर्ज कराई थी सीबीआई उस एफआईआर पर विवेचना नहीं कर रही है। सीबीआई ने अलग एफआईआर दर्ज की है और उसकी विवेचना कर रही है। उन्होंने सीबीआई पर यह भी आरोप लगाया कि वह उनके मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है।

इस मामले में चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस सुनीत कुमार की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए सीबीआई से रिपोर्ट मांगी है। हाई कोर्ट ने फिलहाल उन्नाव के पॉक्सो कोर्ट में चल रही सुनवाई पर भी रोक लगा दी है। खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 मई की तारीख निर्धारित की है।

गौरतलब है कि उन्नाव के माखी गांव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक युवती के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा था। इस मामले में युवती का आरोप था कि उनके पिता को पीटकर झूठे केस में जेल भिजवा दिया गया। जेल में पीड़िता के पिता की बाद में मौत हो गई थी। उनकी मौत का आरोप भी बीजेपी विधायक पर लगा था। पीड़िता का कहना था कि बीजेपी विधायक और उनके भाई ने जेल के अंदर उनके पिता की हत्या करवा दी। इस मामले की जांच बाद में सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई है। अभी सीबीआई इस केस की जांच कर रही है।

Exit mobile version