Site icon Badaun Today

उझानी: ग्रामीण को मारी गोली, पुलिस पर भड़के लोग, लगाया जाम

उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में बदमाशों ने ग्रामीण को गोली मार दी जिसके बाद जमकर बबाल हुआ। पुरानी रंजिश के मामले में कार्यवाही न होने से नाराज ग्रामीणों ने बरेली-दिल्ली हाईवे जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं

घटना कोतवाली क्षेत्र के गाँव भवानीपुर की है रविवार शाम करीबन 6 बजे श्यामलाल पुत्र चेतराम घर के बाहर ही सड़क किनारे बैठे हुए थे, इसी दौरान एक मोटरसाईकल उनके पास आकर रुकी। बाईक सवार बदमाशों ने श्यामलाल को गोली मार दी, गोली उनकी कमर में जा लगी। अचानक हुए इस हमले के बाद श्यामलाल वहीं गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने जब बदमाशों का पीछा किया तो वो मोटरसाईकल छोड़ हाईवे पर खड़ी ईको कार से फरार हो गए।

यहाँ वीडियो देखिये : ग्रामीण को मारी गोली, पुलिस पर भड़के लोग, लगाया जाम

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बरेली-दिल्ली मार्ग पर जाम लगा आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। जिससे सडक के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बावजूद भी पुलिस देरी से पहुंची। जोरदार हंगामे को देखते हुए आसपास के थानों का पुलिस बल भी पहुँच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच गए लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही गया।

करीबन 2 घंटे बाद सीओ भूषण वर्मा द्वारा समझाने पर ग्रामीण शांत हुए जिसके बाद घायल श्यामलाल को सीएचसी लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वहीं मामले में पुरानी रंजिश बताई जा रही है। करीबन एक माह पहले श्यामलाल के पुत्र राजेश को अधमरा कर आरोपी भाग गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उस मामले में कोई कार्यवाही नही की बल्कि अपराधियों से रिश्वत लेकर खामोश हो गयी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने पहले सख्त कार्यवाही की होती तो आज श्यामलाल पर हमला नहीं होता।

Exit mobile version