Site icon Badaun Today

बदायूं में गंगा यात्रा का भव्य स्वागत, स्वच्छता का लिया संकल्प

बदायूं। आस्था की प्रतीक गंगा की अविरलता और निर्मलता से आर्थिक विकास की यात्रा आज बदायूं पहुंची। यात्रा का जगह-जगह बच्चों और जनता ने स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने गंगा को साफ रखने का संकल्प लिया

बिजनौर से कानपुर के लिए रवाना हुई गंगा यात्रा का दल बुधवार दोपहर 12 बजे बदायूं के जरीफ नगर में प्रवेश किया। नमामि गंगे योजना के तहत सम्भल जिले के गुन्नौर से आ रही गंगा यात्रा का जिले की सीमा में प्रवेश करने पर जरीफनगर में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। रास्ते में दहगवां, सहसवान, मुजरिया में भी कई जगह स्वागत हुआ। इसके बाद गंगा यात्रा कछला पहुंची। जहाँ गंगा मईया की जय, हर-हर महादेव, देश धर्म का नाता है गंगा हमारी माता है, युगों-युगों से नाता है गंगा हमारी माता है जैसे नारे लगाकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया। कछला में कार्यक्रम के समापन के बाद यात्रा बदायूं होते हुए उसावां के रास्ते शाहजहांपुर के कलान पहुँची। बदायूं के उसावां से कलान तहसील में प्रवेश करने के बाद 35 किमी तक यात्रा का स्वागत हुआ।

घाट पर आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मां गंगा को स्वच्छ एवं अविरल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गंगा को साफ करने के लिए मोदी-योगी सरकार संकल्प है, गंगा में मिलने वाला कानपुर का ऐतिहासिक नाला बंद करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गंगा को साफ बनाने के लिए सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन आमजन को भी इस महाभियान में शामिल होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी को गंगा मां को साफ सुथरा रखने और स्वच्छता अभियान में योगदान की शपथ दिलाई।

भागीरथी घाट पर जिले के अलग-अलग स्कूल कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर गंगा नदी को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया। इसके अलावा स्काउट गाइड ने भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सेवा दान दिया।

इस दौरान प्रदेशमंत्री मंत्री सुरेश राणा, ब्रजेश पाठक, चौधरी लक्ष्मी नारायण, कपिल अग्रवाल, सांसद संघमित्रा मौर्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, सिडको चेयरमैन और दर्जा राज्यमंत्री बी एल वर्मा, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक आरके शर्मा, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती, जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी सहित तमाम आलाधिकारी लोग मौजूद रहे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जनपद में मंत्रियो की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। रूट डायवर्जन सभी तरह के भारी वाहनों पर लागू हुआ। कछला घाट पर एक एडिशनल एसपी व एक सीओ के अलावा पांच थानेदार, डेढ़ सेक्शन पीएसी, 27 दारोगा, 64 सिपाहियों के अलावा महिला सिपाही भी तैनात की गयी।

गंगा यात्रा का सफर

गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के संदेश के साथ यूपी में पांच दिवसीय गंगा यात्रा निकाली जा रही है। ये यात्रा दो रूट से निकाली जा रही है। पहली बिजनौर से कानपुर और दूसरी बलिया से कानपुर। 27 जनवरी को बिजनौर में इस यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और बलिया में राज्यपाल आनंदीबेन ने किया। पंचदिवसीय ये गंगा यात्रा 87 विधानसभा क्षेत्रों, 26 लोकसभा क्षेत्रों और 27 जिलों से गुजरेगी। बलिया से कानपुर तक 657 और बिजनौर से कानपुर तक 581 किलोमीटर की यात्रा सड़क मार्ग से होगी। यानी दोनों सड़क रूट पर कुल मिलाकर 1,238 किमीत्र की यात्रा तय की जाएगी। वहीं 150 किमी की दूरी जल मार्ग द्वारा नाव से तय होगी।

Exit mobile version