Site icon Badaun Today

उझानी: नर्सिंग होम में गर्भपात में युवती की मौत, डॉक्टर को बचा रही है पुलिस

गाँव पर पसरा मातम

उझानी (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गाँव कादरचौक रोड पर रविवार रात एक युवती की लाश मिली थी। घटना में एक युवक की गिरफ्तार किया गया है। आरोप है उसने युवती को गर्भ निरोधक दवाइयाँ दी थीं। वहीं युवती के भाई का आरोपी युवक उसकी बहन को एक प्राईवेट नर्सिंग होम पर गर्भपात के लिए ले गया था जहाँ डॉक्टर की लापरवाही से उसकी मौत हो हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार रात करीबन 9 बजे क्षेत्र के गाँव फतेहपुर में खेत में युवती की लाश मिलने से हंगामा मच गया। युवती की शिनाख्त गाँव के ही रजनी (21) पुत्री प्रताप सिंह के तौर पर हुई। परिवार की माने तो युवती राखी खरीदने की बात कहकर घर से गयी थी। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों से उसकी तलाश की, इस बीच उसकी लाश खेत में मिली। पुलिस ने इस मामले में गाँव के ही लालू उर्फ सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने नर्सिंग होम के डॉक्टर को भी हिरासत में लिया था लेकिन अब उसे छोड़ दिया है।

युवती के भाई सुखपाल के मुताबिक लालू और रजनी की बातचीत होती थी। उसे कई बार मना भी किया लेकिन वो उसकी बहन का पीछा नहीं छोड़ता था। सुखपाल ने बताया कि रजनी 5 माह से गर्भवती थी और रविवार दोपहर को लालू ही रजनी को अपने साथ उझानी के एक नर्सिंग होम में गर्भपात के लिए ले गया था जहाँ उसकी ज्यादा खून बह जाने से मौत हो गयी। जिसके बाद रजनी की लाश को गाँव के बाहर डाल दिया।

सुखपाल का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में केवल लालू पर ही कार्रवाई की है। सुखपाल के मुताबिक तहरीर में लालू द्वारा गर्भनिरोधक गोली खिलाने की बात पुलिस ने लिखवाई है जबकि डॉक्टर को बचाया जा रहा है। पुलिस ने मनमाने तरीके से तहरीर लिखी है। मामले में क्षेत्राधिकारी अनुरुद्ध सिंह ने बताया कि युवती का प्रेम प्रंसग का मामला सामने आया है, युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रभारी निरीक्षक ओमकार ने बताया कि मृतका के भाई ने प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है, उसी आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Exit mobile version