Site icon Badaun Today

बदायूं में बोले योगी- गरीबों का राशन बसपा का हाथी, सपा के गुंडे खा जाते थे

बदायूं। जनपद में मतदान से दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदायूं विधानसभा के वजीरगंज पहुंचे। यहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वजीरगंज कटरा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे का सबसे बड़ा क्षेत्र बदायूं में है। यहां के लोगों को गंगा मैया की सबसे अधिक कृपा हुई है, यह डबल इंजन की सरकार से संभव हो सका है। गन्ना किसानों को पांच साल में बसपा सरकार में 425 करोड़ और सपा में 600 करोड़ का भुगतान हुआ था। वहीं भाजपा सरकार में 1 लाख 60 करोड़ भुगतान हुआ है। अकेले बदायूं में आठ करोड़ का भुगतान हुआ। अखिलेश यादव पर पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार में 18000 गरीब अपने घर से महरूम रह गए थे। बीजेपी की सरकार में 43 लाख 50 हजार गरीबों को घर मिला है। बदायूं जिले में 30 हजार लोगों को अपना घर मिला है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना कॉल हो या फिर उससे पहले और उसके बाद गरीबों को जो राशन मिल रहा है, वह पहले की सरकारें भी दे सकती थी। मगर बसपा सरकार के हाथी का इतना बड़ा पेट था जिसकी वजह से गरीबों को राशन भत्ता ही नहीं था, दूसरी सपा की सरकार में गरीबों का राशन गुंडा और माफिया खा गए। 

उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका, राहुल गाँधी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में आपकी मदद करने भाजपा के लोग भी आए थे बाकी दिल्ली के दो भाई बहन और बहन जी दिखाई नहीं दी थीं। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर यूपी में कब आई और कब गई, इसका किसी को पता भी नहीं लगा। क्योंकि 75 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। जबकि सौ फीसदी लोगों को पहला टीका लग चुका है।

सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश सरकार ने पहला फैसला आतंकियों के केस वापसी का लिया था लेकिन हमने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया, बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियों स्क्वाड बनाया, अवैध बूचड़खानों को बंद करवाया। हमारा काम जय जवान-जय किसान, बेटियों को सुरक्षा देना का था लेकिन समाजवादी पार्टी की संवेदना आतंकियों के प्रति थी।

योगी ने कहा कि विकास के मुद्दे पर सपा मुखिया अखिलेश कहते हैं कि उन्होंने कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनवाईं तो वोट भी अब उन्हीं वहीं से वो लोग ही देंगे। पहले प्रदेश में केवल सैफई महोत्सव होता था जबकि अब प्रदेश में कांवड़ यात्रा निकलती है। अयोध्या में दीपोत्सव तो मथुरा में रंगोत्सव होता है, काशी में देव दीपावली तो प्रयागराज में दिव्यकुंभ का आयोजन होता है। त्योहारों पर जो लोग बम फेंकने की धमकी देते थे वो इस लोक में नहीं हैं।

Exit mobile version