Site icon Badaun Today

मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत

उझानी (बदायूं)। मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोर के प्रयास से युवक का शव बाहर निकाला। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी निवासी योगेश साहू (28 वर्ष) पुत्र हरीशंकर साहू रविवार की सुबह घर से मछली का शिकार करने के लिए गांव के कुछ दूरी पर स्थित तालाब पर गया हुआ था। इस दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया और वह तालाब में गिर गया। तालाब गहरा होने के चलते मुकेश उसी में डूब गया। युवक के डूबने की खबर गाँव में फैली तो तालाब के चारों ओर भारी जमावड़ा जुट गया। ग्रामीणों का आरोप है कि योगेश के डूबते वक्त तालाब के पट्टेदार की नाव पानी में मछली पकड़ रही थी। उस पर तीन युवक सवार थे। योगेश ने मदद भी माँगी लेकिन उन्होंने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कछला से गोताखोर को बुलाया। मौके पर पहुंचे तीन गोताखोर शेरखां, सादिक हुसैन, गुल मोहम्मद ने आधे घंटे के प्रयास के बाद गहरे पानी से किसी तरह उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। योगेश के आयुष(4 वर्ष) और मीनाक्षी साहू(2 माह) दो मासूम बच्चे हैं, उसकी मौत से पत्नी सविता साहू का रो रोकर बुरा हाल है।

तालाब के पट्टे को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने तालाब का पट्टा निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध जताया। प्रधान अवधेश पाल ने बताया कि मत्स्य पालन के लिए पट्टेदार द्वारा तालाब में दो ट्यूबवेल से पानी भरा जाता है जिसकी वजह से तालाब का जलस्तर बढ़ गया है। पट्टेदार ग्रामीणों को मछली नहीं पकड़ने देता इसी वजह से योगेश को बचाने का प्रयास नहीं किया गया। मौके पर पहुँचे तहलीदार सदर रामनयन सिंह ने मामले में जाँच की बात कही है।

Exit mobile version