उझानी। साइबर ठग नए-नए तरीके से लोगों को ठग रहे हैं। नगर में एक छात्रा को साइबर ठग ने रिलायंस जियो में सिलेक्शन होने की जानकारी दी और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर करीबन 50 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने लेपटॉप देने की बात भी कही। पीडिता ने कोतवाली में शिकायत दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अयोध्यागंज निवासी खुशी पुत्री असगर बीएससी की छात्रा हैं। छात्रा ने बताया कि गुरुवार को एक मोबाइल नम्बर से कॉल आया। जिसमें जानकारी दी गई कि आपका रिलायंस जियो कपंनी में चयन हो गया है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी, कंपनी की ओर से घर से काम करने के लिए लेपटॉप भी मुहैया करवाया जाएगा। आरोपी ने झांसा देकर छात्रा से एक मोबाइल नम्बर और बैंक अकाउंट में तीन किश्तों में 49463 रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
वहीं कुछ देर में छात्रा ने कॉल कर नौकरी के सम्बन्ध में पूछा तो आरोपियों ने धमकाकर कॉल काट दिया। साथ ही रकम न लौटने की बात कही। इस पर छात्रा को ठगी का एहसास हुआ, उसने इस सम्बन्ध में अपने पिता को पूरी बात बताई। पीड़िता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।