उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बरेली-दिल्ली हाईवे पर गुरुवार को एक ऑटो को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पर लाकर प्राथमिक उपचार कराया। बालक व चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा करूआ पुल के पास गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ। करीबन 10 लोग कछला में गंगा स्नान कर टेंपो से घर लौट रहे थे। पुल के पास अचानक ही सामने से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे चपेट में ले लिया। इसके बाद टेंपो सड़क किनारे खंदी में गिरकर पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में टेंपो चालक संभल जिले में चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मनगंज निवासी मोनू उर्फ मोनिश 30 वर्ष पुत्र मुन्ने अली और अपने बाबा के साथ गंगा स्नान करने गया आठ साल का बसंत पुत्र अमित तोमर निवासी संजरपुर कोतवाली उझानी की मौत हो गई। जबकि बालक के बाबा महेश सिंह के अलावा कोतवाली क्षेत्र के ही गांव बरामालदेव निवासी राजेंद्र 40 वर्ष पुत्र मोहनलाल, उनकी 38 वर्षीय पत्नी मीना देवी, 16 वर्षीय बेटी आरती, 15 वर्षीय भारती, 13 वर्षीय अंजलि और 11 वर्षीय बेटा शिवम और सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई। पुलिस सभी को लेकर उझानी सीएचसी आई। जहां डॉक्टर ने बालक व चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। बालक बसंत अपने पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से मां और पिता बेसुध हो गए हैं। पिता अमित ने बताया कि सुबह प्रभात के बाबा महेश घर से निकले तो वह साथ जाने की जिद करने लगा। उसे रोकने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिये है।