बदायूं। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों से लापता 14 वर्षीय किशोर का शव सड़ी-गली हालत में मंगलवार मिला है। पुलिस ने सोमवार रात सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने ई-रिक्शा लूटने के लिए उसकी हत्या की थी। परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटा तक जाम लगा रहा। तब कहीं पुलिस ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया।
कोतवाली इलाके के पिंदारा गांव में रहने वाले ई-रिक्शा चालक सीताराम का नाबालिग बेटा हरिओम (14) 24 मई को घर से ई रिक्शा लेकर निकला था। इसके बाद हरिओम का कोई पता नहीं लग सका। परिजनों ने पुलिस पर मामले की जांच और नाबालिग की तलाश में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दो दिन पहले कोतवाली भी घेरी थी। उस वक्त किसी तरह पुलिस ने परिजनों को समझा दिया था। वहीं 25 मई को मुंशिया नगला रोड पर उसका ई-रिक्शा खड़ा मिला था लेकिन उसमे से चार बैटरी गायब थीं। परिवारवाले अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए लगातार पुलिस से किशोर को तलाश करने की मांग कर रहे थे।
सीसीटीवी कैमरे से खुला राज
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को लक्ष्मीपुर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन लोग ई-रिक्शा के साथ दिखाई दिए, जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार रात दो लोगों को दबोच लिया और उनसे सख्ती से पूछताछ की। तब पुलिस ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे रोहताश का शव अरिल नदी से बरामद किया। उसका शव काफी खराब हो चुका था। इसकी जानकारी पर किशोर के परिवार वाले और गांव के तमाम लोग कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने दोपहर करीब दो बजे कोतवाली के सामने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर फैजगंज बेहटा, बिल्सी, इस्लामनगर और वजीरगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पीएसी को भी बुला लिया गया। पुलिस ने जैसे-तैसे जाम खुलवाया। उसके बाद कहीं परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हुए।
वहीं पूछताछ में पता चला है कि रोहताश की हत्या तीन लोगों ने मिलकर की थी। उनमें पकड़े गए परसिया निवासी अंकित ने बताया कि इसमें दो आरोपी बिसौली कस्बा के रहने वाले हैं। उन्होंने रोहताश का ई-रिक्शा पुलिस चौकी के सामने से बुक किया था। उसके बाद वह ई-रिक्शा अरिल नदी पहुंचे थे। वहीं उन्होंने मिलकर रोहताश की हत्या कर दी थी। इसमें अभिजीत नाम का आरोपी अभी नहीं पकड़ा गया है। पुलिस उसे तलाश कर रही है। तीसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
कबाड़े में बेची थीं ई-रिक्शा की बैटरी
तीनों हत्यारोपियों ने रोहताश की हत्या के बाद उसके ई-रिक्शा की बैटरी लाकर सैदपुर कस्बे में एक कबाड़ी की दुकान पर बेची थी। सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बैटरी बरामद कर ली हैं।